Neha Pendse Oops Moment: ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई नेहा पेंडसे? लड़की ने खींच दी एक्ट्रेस की ड्रेस, VIDEO देख यूजर्स बोले- इसका तो सब...

Update: 2023-12-12 10:06 GMT
Neha Pendse Oops Moment: ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई नेहा पेंडसे? लड़की ने खींच दी एक्ट्रेस की ड्रेस, VIDEO देख यूजर्स बोले- इसका तो सब...
  • whatsapp icon

मुंबई। 'भाबी जी घर पर हैं' टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो है। लोग इस शो को देखना काफी पसंद करते हैं। इसलिए इस शो की पूरी कास्ट घर-घर में मशहूर है। शो में नेहा पेंडसे गोरी मेम यानी अनीता भाभी के किरदार में नजर आती थीं। इस शो ने उन्हें काफी पॉपुलैरिटी दी। इस वजह से शो छोड़ने के बाद भी उन्हें गोरी मेम के नाम से ही लोग जानते हैं। आईटीए अवॉर्ड्स 2023 की चर्चा है और इस दौरान विनर्स के साथ साथ रेड़ कार्पेट पर जलवा बिखरने वालों की धूम है। इस वक्त अभिनेत्री नेहा पेंडसे का कुलर लुक वायरल हो रहा है। हालांकि वो इस दौरान उप्स मोमेंट का शिकार हो गई हैं।

दरअसल, नेहा पेंडसे इस अवॉर्ड में शो में काफी लंबे ड्रेस पहनकर गईं थीं जो कि एक तरफ से कटी हुई थी। पोज देते हुए उनकी ड्रेस को लेकर कुछ दिक्कत हो रही है। इसी को फिक्स करने के लिए एक लड़की स्टेज पर आती हैं। ड्रेस को ठीक करते वक्त ये लड़की इतनी ड्रेस खींच देती है कि नेहा उप्स मोमेंट का शिकार हो जाती हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने बिना रिएक्ट किए हुए इस चीज को इग्नोर किया है। नेहा पेंडसे ने इसके बाद जमकर पोज दिए हैं और वो हमेशा की तरह बेहद सेक्सी लग रही हैं। इस वीडियो पर लोगों के कमेंट्स भी आ रहे हैँ। एक ने लिखा है, ''इज्जत जाए पर फैशन ना जाए।'' एक का कहना है, ''अरे ड्रेस ठीक करने वाली ने तो खोल कर ही दिखा दिया।'' एक ने लिखा, ''टैलेंट छुप गया था अंदर...उसको दिखाने की कोशिश...'' एक का कहना था, ''वह बहुत खूबसूरत लग रही है, लेकिन ठीक करने वाली ने सही नहीं किया।'' एक ने लिखा, ''ऐसे कौन ठीक करता है।'' इस तरह से लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। नेहा को कई सारी फिल्मों में देखा जा चुका है। यहां देखिए वीडियो...

बात दें कि, साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म प्यार कोई खेल नहीं और दाग: द फायर जैसी फिल्मों में भी वह नजर आ चुकी है। साल 2002 में आई फिल्म देवदास में भी उन्हें देखा गया।अब नेहा 2017 में बिजनेसमैन शार्दुल सिंह ब्यास के साथ शादी रचा ली थी और आपको बता दें कि उनके पति की यह तीसरी शादी थी। इसके बाद में एक्ट्रेस को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया था। 

Tags:    

Similar News