Nayanthara News: मुश्किलों में फंसी एक्ट्रेस नयनतारा, भगवान राम के अपमान का लगा आरोप, FIR दर्ज...

Nayanthara News: मुश्किलों में फंसी एक्ट्रेस नयनतारा, भगवान राम के अपमान का लगा आरोप, FIR दर्ज...

Update: 2024-01-10 10:18 GMT

मुंबई। साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस नयनतारा मुश्किलों में फंसती नजर आ रही हैं। उन पर OTT फिल्म ''अन्नपूर्णी'' के जरिए भगवान श्रीराम का अपमान और हिंदू समुदाय की भावना को आहत करने का आरोप लगा है। वहीं उनके खिलाफ FIR भी दर्ज हो गई है। आखिर क्या है माजरा, आइए जानते है...

दरअसल, हिंदू सेवा परिषद के अतुल जेसवानी ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया है कि फिल्म में कई ऐसे सीन हैं जो जो हिंदू धर्म के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का अपमान करते हैं। फिल्म में भगवान राम के खिलाफ की गईं टिप्पणियों से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। इसके अलावा फिल्म में लव जिहाद को भी दिखाया गया है। वहीं फिल्म इस बात का भी जिक्र किया गया है कि भगवान श्री राम ने वनवास के दौरान जानवरों को मार कर मांस खाया था। हिंदू सेवा परिषद् ने जबलपुर के थाना ओमती में मंगलवार को फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ को हिंदू विरोधी बताते हुए नीलेश कृष्णा ( फिल्म के निर्देशक), नयनतारा , जतिन सेठी (निर्माता), आर रविन्द्रन (निर्माता), पुनीत गोईका (निर्माता), सारिक पटेल और मोनिका शेरगिल के खिलाफ धारा 153 और 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज करवाया है।

बता दें कि,  फिल्म की कहानी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म में एक्ट्रेस के पिता को एक पुजारी दिखाया गया है। जो भगवान विष्णु की आस्था करता है उनके लिए भोग बनाता है। वहीं दूसरी तरफ उनकी बेटी मांस खाती है, मुस्लिम से प्यार करती और रमजान इफ्तार करते हुए दिखाई गई है। उनका ये भी कहना है कि देश में इस वक्त हर कोई भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की प्रत्याशा में खुशी मना रहा है। इस बीच इस तरह की हिंदू विरोधी फिल्म अन्नपूर्णी रिलीज कर दी गई है। हालांकि, अब तक निर्माताओं और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने शिकायत पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Tags:    

Similar News