Alia Bhatt Latest Photo: क्यों उड़ा आलिया भट्ट की डिजाइनर ड्रेस का मजाक, कपूरों की बहू का ये लुक देख जल भुन गए लोग...

Alia Bhatt Latest Photo: क्यों उड़ा आलिया भट्ट की डिजाइनर ड्रेस का मजाक, कपूरों की बहू का ये लुक देख जल भुन गए लोग...

Update: 2025-09-18 10:40 GMT

Alia Bhatt Latest Photo: मुंबई। बॉलीवुड के ग्लैमरस एक्ट्रेस की बात करें तो निश्चित तौर पर आलिया भट्ट टॉप पर है जिनके हर एक लुक को देखकर फैंस की आंखें चौंधिया जाती है. इस सबके बीच आलिया भट्ट ने आर्यन खान की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड स्क्रीनिंग के दौरान एक्ट्रेस को स्पॉट किया गया जहां वह अपने पति रणबीर कपूर के साथ ट्विनिंग करती हुई दिखी और इस जोड़ी को देखकर यूजर्स अपनी नजरे नहीं हटा पाए. इतना ही नहीं कपूरों की बहू आलिया ने इवेंट में अपने बोल्ड लुक से जबरदस्त तहलका मच दिया है. बता दें कि, उनकी इस ड्रेस की खूबसूरती की तारीफ जहां फैंस करते हुए नजर आ रहे हैं तो कुछ लोग इसका मजाक उड़ाते हुए दिखे.

दरअसल, आलिया भट्ट की लुक की बात करें तो व्हाइट नूडल स्ट्रिप कट आउट ड्रेस में वह नजर आई है जिसके साथ उन्होंने एक स्टाइलिश बैग को फ्लॉन्ट किया है. गोल्डन राउंड इयररिंग्स के साथ-साथ स्मोकी आई मेकअप और बन हेयर स्टाइल ही नहीं स्टाइलिश ब्रेसलेट से इसे कंप्लीट टच देती हुई दिखी है. उनका यह ग्लैमर अंदाज देखकर फैंस ही नहीं सितारे भी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. जहां दीपिका पादुकोण ने स्टनिंग लिखा....आलिया भट्ट की इन तस्वीरों पर यूजर्स जमकर रिएक्शन देते हुए दिखे हैं. जहां एक यूजर ने कहा कुछ सेकेंड के लिए मुझे तो लगा यह दीपिका है. तो एक ने कहा डिजाइनर साइड से स्टिच करना भूल गया. कुछ यूजर्स को बेली की वेडिंग ड्रेस की याद आ गई. हालांकि फैंस आलिया भट्ट को देखकर उन पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. यहां देखिए वीडियो...

बता दें कि, आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'अल्फा' को लेकर तैयारियों में व्यस्त हैं. यह फिल्म शिव रवैल ने डायरेक्ट की है, जिसमें आलिया के साथ शरवरी और बॉबी देओल भी नजर आएंगे. 'अल्फा' यशराज फिल्म की जासूसी दुनिया की 7वीं फिल्म है और इसे 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इस बार दर्शक आलिया को एक दमदार, तेज-तर्रार और बिल्कुल नए अंदाज में देखेंगे.

Tags:    

Similar News