Kiara Advani Photos: बार्बी डॉल बनकर निकलीं कियारा आडवाणी, इतनी छोटी सी ड्रेस में दिए बेबाक पोज...यूजर्स बोले-आपकी ड्रेसिंग सेंस...

Update: 2023-06-23 12:16 GMT
Kiara Advani Photos: बार्बी डॉल बनकर निकलीं कियारा आडवाणी, इतनी छोटी सी ड्रेस में दिए बेबाक पोज...यूजर्स बोले-आपकी ड्रेसिंग सेंस...
  • whatsapp icon

मुंबई I बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की अदाकारी का जादू दुनियाभर के लोगों पर चला है। वहीं, एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती से भी लोगों का खूब दीवाना बनाया है। आज फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं। ऐसे में कियारा भी किसी न किसी कारण सुर्खियों में आ ही जाती हैं। इस बार उन्होंने अपनी सिजलिंग अदाओं से कहर बरपाते हुए एक से एक किलर पोज दिए हैं। कियारा का स्टाइलिश अंदाज अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

दरअसल, कियारा आडवाणी ने व्हाइट कलर की मिनी स्कर्ट को चुना। जिस पर टाइट फ्रिल डिजाइन बनी है। जो इसे बार्बी लुक दे रही है। वहीं इस मिनी स्कर्ट के साथ हाफ स्लीव और वी नेकलाइन के टॉप को मैच किया गया है। जिसकी नेकलाइन पर बटन डिटेलिंग की गई है। वहीं इस टॉप की टाइट फिटिंग कियारा की स्लिम फिगर को फ्लांट करने के लिए काफी दिख रही है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ये सच में बार्बी डॉल लग रही हैं'। दूसरे ने लिखा, 'कियारा बेहद खूबसूरत हैं'। तो वहीं तीसरे ने लिखा, 'आपकी ड्रेसिंग सेंस बहुत अच्छी है'। देखें वीडियो...

बता दे कि, कियारा आडवाणी के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उन्हें कई प्रोजेकट्स के लिए साइन किया जा रहा है। फिलहाल एक्ट्रेस अपनी अगली फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रही हैं। इस फिल्म में एक बार फिर से कियारा को कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करते हुए देखा जा रहा है. इसकेबाद एक्ट्रेस 'गेम चेंजर' टाइटल से बन रही फिल्म में भी दिखेंगी।

Full View

Tags:    

Similar News