Kajal Raghwani-Pawan: “चिकन बा सामान” बता रहे पवन सिंह, काजल के हुस्न को, इस बोल्ड गाने को देखकर छूट जाएंगे पसीने...

Kajal Raghwani-Pawan: “चिकन बा सामान” बता रहे पवन सिंह, काजल के हुस्न को, इस बोल्ड गाने को देखकर छूट जाएंगे पसीने...

Update: 2024-07-27 14:17 GMT
Kajal Raghwani-Pawan: “चिकन बा सामान” बता रहे पवन सिंह, काजल के हुस्न को, इस बोल्ड गाने को देखकर छूट जाएंगे पसीने...

Kajal Raghwani-Pawan

  • whatsapp icon

Kajal Raghwani-Pawan: मुंबई। एक्ट्रेस काजल राघवानी और एक्टर पवन सिंह दोनों की भोजपुरी के बड़े स्टार्स हैं और कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं। अब काजल राघवानी और पवन सिंह का एक गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और ये गाना हद से ज्यादा बोल्ड है। गाने को सुनकर उमस भरे मौसम में आपके पसीने छूटना तय है। गाने को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और फैंस गाने की आज भी तारीफ करते हैं। तो चलिए जानते हैं कि ये गाना कौन सा है और कब रिलीज हुआ था...

दरअसल, सोशल मीडिया पर कभी भी कोई भी चीज वायरल हो जाती है। अब सोशल मीडिया पर काजल राघवानी और पवन सिंह का गाना देहिया जवान वायरल हो रहा है, जिसमें काजल और पवन की बातें हद से ज्यादा बोल्ड और सिजलिंग हैं। पवन सिंह जहां काजल के अंग-अंग की तारीफ करते हैं तो काजल भी खुद को चिकन बा सामान”बताती है। इस गाने को सोशल मीडिया पर 26 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और अब गाना सोशल मीडिया पर छा गया है। देखिए वीडियो...

Full View

बता दें कि ये गाना फिल्म हुकूमत का है,जिसमें काजल और पवन सिंह ने साथ काम किया है। ये गाना साल 2016 में रिलीज हुआ था और अब तक यूट्यूब पर गर्दा उड़ाए हुए हैं। गाने को पवन सिंह, इंदु सोनाली ने गाया है, जबकि लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं। काम की बात करें तो आज से काजल राघवानी ने अपनी नई फिल्म मुनिया की शूटिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा वो मेरी सास पहले आप में भी दिख रही है। इस फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है,जबकि पवन सिंह सावन में भोले बाबा की भक्ति से भरे गीत रिलीज कर रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News