Jailer, Gadar 2, OMG 2: रजनीकांत की 'जेलर' ने 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' को पछाड़ा, दिखा रजनीकांत का जलवा

Jailer, Gadar 2, OMG 2: अक्षय कुमार की ओएमजी-2 और सनी देओल की ग़दर-2 ये दोनों फिल्मे 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है | साथ ही साऊथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर भी 10 अगस्त को रिलीज होने जा रही है |

Update: 2023-08-09 12:08 GMT
Jailer, Gadar 2, OMG 2: रजनीकांत की जेलर ने गदर 2 और ओएमजी 2 को पछाड़ा, दिखा रजनीकांत का जलवा
  • whatsapp icon

Jailer, Gadar 2, OMG 2: अक्षय कुमार की ओएमजी-2 और सनी देओल की ग़दर-2 ये दोनों फिल्मे 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है | साथ ही साऊथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर भी 10 अगस्त को रिलीज होने जा रही है | ये दोनों फिल्म ओएमजी 2 और ग़दर 2 का आपस में एक दुसरे के लिए बड़ा मुकाबला है | सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि एडवांस बुकिंग में अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी-2 के मुकाबले सनी देओल की फिल्म गदर-2 काफी आगे है | लेकिन सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर ने एडवांस बुकिंग में ग़दर 2 को भी छोड़ दिया है | जहा ओएमजी-2 की बुकिंग हजारो में वही ग़दर-2 की एडवांस बोकिंग लाखो के आकडे तक पहुच चुकी है | 

वही जेलर ने 2 लाख का आकड़ा पार कर लिया है | इन तीनो फिल्मो को लेकर लोगो में बहुत उत्सुकता है जो एडवांस बुकिंग के आकड़ो को देखकर हमने अंदाजा लगाया | जहा सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर की एडवांस बुकिंग 2 लाख का आकड़ा पर किया वही सनी पाजी की फिल्म की एडवांस बुकिंग 1 लाख पार कर चुकी है और अक्की की फिल्म की एडवांस बुकिंग 36000 का ही आकड़ा पार कर पाई है | वैसे अभी तक तीनो फिल्मो को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला है| जिसमे साऊथ के सुपर स्टार रजनीकान्त की फिल्म जेलर सबसे आगे है और ये 10 अगस्त को रिलीज होगी | ग़दर 2 और ओएमजी 2 इन दोनों फिल्मो को रिलीज होने में अभी दो दिन बाकि है इन फिल्मो की बुकिंग में कितना इजाफा होता है | हालांकि इस रिपोर्ट में साफ़ तौर में बताया गया है कि ये डाटा बिना ब्लाक शीट्स के है |

खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि बाक्स ऑफिस में अगस्त में रिलीज इन तीनो फिल्मो को लेकर सबसे ज्यादा उत्सुक लोग दिल्ली एनसीआर मुंबई थाने पुणे में देखने को मिल रहा है | मतलब सबसे ज्यादा इन दोनों फिल्मो की बुकिंग इन्ही स्थानों से हुई है | बाकि बेंगलोर हैदराबाद कोलकाता अहमदाबाद चेन्नई और सूरत भी इस लिस्ट में सम्मिलित है | सनी पाजी की ग़दर 2 की स्टोरी में धमाकेदार एक्सन से भरपूर और थोडा सी लव स्टोरी क्लैमेक्स, लगभग ऐसी ही कुछ स्टोरी होगी वही दूसरी तरफ अक्षय कुमार ओएमजी 2 में अपने अलग किरदार में नजर आ रहे है | फिल्म में उन्हें एक दूत के रूप में दिखाया गया है | वही साऊथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर धमाकेदार एक्सन व ड्रामें से भरपूर है |

Tags:    

Similar News