Influencer Misha Agarwal Death: मशहूर कॉन्टेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का निधन, 2 दिन बाद था 25वां जन्मदिन, खबर सुन फैंस शॉक्ड!
Influencer Misha Agarwal Death: मशहूर कॉन्टेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल(Influencer Misha Agarwal) का निधन हो गया है. वहीँ आज 26 अप्रैल को मीशा अग्रवाल का 25वां बर्थडे है.

Influencer Misha Agarwal Death
Influencer Misha Agarwal Death: मशहूर कॉन्टेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल(Influencer Misha Agarwal) का निधन हो गया है. वहीँ आज 26 अप्रैल को मीशा अग्रवाल का 25वां बर्थडे है. उनकी मौत की खबर ने उनके फैंस और फॉलोअर्स को हैरान कर दिया है.
इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का निधन
जानकारी के मुताबिक़, कॉमेडी भरे कॉन्टेंट के लिए मशहूर मीशा अग्रवाल का गुरुवार 24 अप्रेल को निधन हो गया. 2 दिनों बाद यानि आज 26 अप्रैल को मीशा अग्रवाल का जन्मदिन था. वो आज अपना 25वां जन्मदिन मनाने वाली थी. उससे पहले ही मीशा अग्रवाल ने 24 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. हालाँकि उनके मौत की वजह सामने नहीं आयी है. वहीँ इस दुखद खबर के आते ही फैंस को तगड़ा झटका लगा है.
परिवार ने की निधन की पुष्टि
मीशा अग्रवाल के निधन की पुष्टि उनके परिवार ने की है. 25 अप्रैल को उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर परिवार ने पोस्ट शेयर किया है. जिसमे उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा कि, "हम बहुत भारी मन से मीशा अग्रवाल के निधन की दुखद खबर साझा कर रहे हैं. आप सभी ने उन्हें और उनके काम को जो प्यार और समर्थन दिया, उसके लिए आपका धन्यवाद. हम अभी भी इस क्षति से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. कृपया उन्हें अपने यादों में रखें और उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना करें.'
मीशा अग्रवाल के निधन की खबर से उनके चाहने फैन्स को तगड़ा झटका लगा है. वह सोशल मीडिया पर इन्फ्लुएंसर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीँ, उनके फैंस को यकीन नहीं हो रहा है कि मीशा अग्रवाल अब इस दुनिया में नहीं रही. सभी को यह प्रैंक लग रहा है. लोगों की तरह - तरह प्रतिक्रिया सामने आ रही है. एक यूज़र ने लिखा, "क्या ये मज़ाक है!!??? कृपया कोई कहे कि ये एक शरारत है" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "यह अविश्वसनीय है, मैं उसकी आवाज़ सुन सकता हूँ भगवान उसकी आत्मा को शांति "
कौन है मीशा अग्रवाल
बता दें, मीशा अग्रवाल अपने कॉमेडी भरे कॉन्टेंट के लिए सोशल मीडिया पर मशहूर थीं. सोशल मीडिया पर उनके 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हर कोई उनकी वीडियो देख हंस पड़ता था. उनकी कॉमेडी कंटेट, मजेदार रील्स हर किसी का दिल जीत लेती थी. मशहूर गीतकार जानी, टीवी एक्ट्रेस अबीगैल पांडे, अनुराधा पांडेय समेत कई सेलेब्स उनको फॉलो करते हैं.