Shehnaaz Gill Hospitalized: अस्पताल में भर्ती हुई सलमान की एक्ट्रेस शहनाज! आखिर क्या हुए ऐसा, VIDEO देख टेंशन में आए फैंस...

Shehnaaz Gill Hospitalized: अस्पताल में भर्ती हुई सलमान की एक्ट्रेस शहनाज! आखिर क्या हुए ऐसा, VIDEO देख टेंशन में आए फैंस...

Update: 2025-08-05 12:11 GMT

Shehnaaz Gill Hospitalized: मुंबई। टीवी की पॉपुलर शो "बिग बॉस" से घर-घर में पंजाबी गर्ल के नाम से फेमस हुई, एक्ट्रेस शहनाज गिल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आया रही है. वही सोशल मीडिया पर उनकी परेशान कर देने वाला वीडियो आया है. जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर में ऐसी हालत में नजर आई है, जिसे देख लोगो को जोर का झटका लगाया है. और वही एक्ट्रेस शहनाज गिल के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना भी कर रहे है. आइए जानते है आखिर क्या हुआ है...


जानकरी के मुताबिक, सोमवार 04 अगस्त को एक्ट्रेस की अस्पताल से वीडियो बिग बॉस 18 के विनर कारण वीर मेहरा ने शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने उनकी सेहत का अपडेट दिया है. कारण ने कहा- "मैं चाहता हूँ आप लोगों बस दिल से पार्थना करो यह लड़की पूरी एनर्जी के साथ जल्द ठीक हो जाए, वही इस वीडियो में आप देखगे कि एक्ट्रेस शहनाज के हाथ में ड्रिप लगी है, और जब कारण उन्हें दिखतें है तो वह अपना चेहरा छिपा लेती है. कारण फिर कहते हैं कि ये देखो बेचारी...,क्या हुआ इसे देखो, कारण फिर बोलते है कि जल्दी ठीक हो जा फिर साथ में पार्टी करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहनाज का बीपी लो हो गया था जिस वजह से उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन कन्फर्म स्टेटमेंट अभी नहीं आया है. यहां देखी वीडियो... 




Tags:    

Similar News