Hema Malini News: कंगना के बाद हेमा मालिनी पर कांग्रेस नेता ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, अब अभद्र मामले में भेजा नोटिस...

Hema Malini News: कंगना के बाद हेमा मालिनी पर कांग्रेस नेता ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, अब अभद्र मामले में भेजा नोटिस...

Update: 2024-04-04 12:00 GMT

Hema Malini News: नईदिल्ली। मथुरा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार हेमा मालिनी को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता रणदीप सुरजेवाला ने विवादित टिप्पणी की है। अब इसको लेकर एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वे केवल फेमस लोगों को ही टारगेट करते हैं क्योंकि जो लोग फेमस नहीं है उन्हें टारगेट करने से उन्हें कुछ फायदा नहीं होगा। तो आइए जानते पूरा माजरा...

क्या कहा था कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला:- भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का एक वीडियो शेयर किया। इसमें सुरजेवाला ने कहा कि हम लोगों को विधायक और सांसद आप लोग इसलिए बनाते हैं ताकि जनता की आवाज संसद में उठा सकें। ‘कोई हेमा मालिनी तो है नहीं….. । कोई फिल्म स्टार तो हैं नहीं। हम तो हेमा मालिनी का भी सम्मान करते हैं क्योंकि धर्मेन्द्र के यहां शादी कर रखी है जो बहू हैं हमारी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने वीडियो के वायरल होने के बाद मामले पर सफाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बीजेपी की आईटी सेल को काट-छांट, तोड़-फोड़, झूठी-झूठी बातें करना बंद कर दिया गया है, ताकि वो हर रोज मोदी सरकार की युवा विरोधी, किसान विरोधी, गरीब विरोधी विपक्ष-विफल मुस्लिम और भारत के संविधान को खत्म करने की साजिश रच सकें। देश का ध्यान भटकाये। पूरा वीडियो सुनें– मैंने कहा “हम तो हेमा मालिनी का भी बहुत सम्मान करते हैं। क्योंकि उन्होंने धर्मेंद्र से शादी की है। भाजपा की महिला विरोधी प्यादों को ये वीडियो कटर का ऑर्डर मिला तो, दुष्प्रचार प्यादों ने प्रधानमंत्री से कभी यह नहीं पूछा कि उन्होंने संसद में एक महिला सांसद को शूर्पणखा की संज्ञा क्यों दी गई। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को जर्सी गाय कहना सही है।

Tags:    

Similar News