Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: सवि के मोहब्बत में दीवाना होगा रजत, अब अमन बनाएगा ये मास्टर प्लान...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 19 October 2024 Full Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' शनिवार 19 अक्टूबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

Update: 2024-10-19 09:41 GMT

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 19 October 2024 Episode: मुंबई। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "गुम है किसी के प्यार में" में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता. इस शो में दिखाए जा रहे एपिसोड में कुछ न कुछ होता रहता है. सीरियल में... जिगर के आने से सवी की जिंदगी में नयी दिक्कतें आ जाती है. भाग्यश्री उसे घर से निकाल देती है. हालांकि सवी पर लगे सारे आरोप झूठे साबित होते हैं और रजत उसे वापस से घर लेकर आ जाता है. रजत, जिगर की सच्चाई पूरे परिवार को बताता है और उसे जेल भेज देता है. जिगर की सच्चाई जानने के बाद भी तारा को अपने पति पर भरोसा है और वो सवी के खिलाफ हो जाती है. तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, अमन अपने दोस्त रजत और सवी के लिए एक रोमांटिक डिनर प्लान करता है. हालांकि उसे लगता है दोनों जाने से मना कर देंगे और इसलिए वो रजत से झूठ बोलता है. अमन उसे बताता है कि शाम को एक महत्वपूर्ण बिजनेस डिनर है और उसमें सवी को भी जाना होगा. सवी जाने से मना करती है, लेकिन राजू के मनाने से मान जाती है. वहीं, अमन पूरे परिवार को इस प्लान के बारे में बताता है और उनसे इसके बारे में रजत और सवी से डिस्कस करने से मना करता है.

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, बिजनेस डिनर के लिए रजत पूरी तरह से फॉर्मल ड्रेस में तैयार होता है. सवी को तैयार होने में इतना टाइम लगाने पर रजत गुस्सा होता है. वो उसे जल्दी तैयार होने के लिए बार-बार कहता है. जब सवी वॉशरूम से बाहर निकलती है तो रजत उसे बस देखता ही रह जाता है. सवी वहीं ड्रेस पहनती है जो रजत ने उसे गिफ्ट में दिया था. रजत उसे एकटम देखता ही रह जाता है. सवी उससे पूछती है, क्या वो ठीक नहीं लग रही. रजत उसकी खूबसूरती देखकर स्पीचलेस हो जाता है और उसकी तारीफ करता है.

Tags:    

Similar News