फिल्म देखते-देखते हो गई मौत: नाचते-गाते-छींकते Avatar 2 देख रहे दर्शक को आया हार्ट अटैक, हुई मौत...
NPG डेस्क I पिछले कुछ दिनों में अचानक से हार्ट अटैक आने की घटनाओं में इजाफा हुआ है। किसी की मौत चलते- चलते हो गई तो कोई डांस करते समय अचानक गिर गया और फिर उसकी जान चली गई। हालांकि, अब तक कोई ठोस वजह निकलकर सामने नहीं आई है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। अब हार्ट अटैक की घटना सिनेमाघर में भी होने लगी है। बताया गया है रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म अवतार-2 देखने गए युवक को हार्ट अटैक आ गया, और फिर उनकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले के पेद्दापुरम शहर में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'अवतार 2' देखते समय एक व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। लक्ष्मीरेड्डी श्रीनू के रूप में पहचाने जाने वाले पीड़ित अपने भाई राजू के साथ पेद्दापुरम में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म अवतार 2 देखने गए थे। इंडिया टुडे के अनुसार, श्रीनू को फिल्म के बीच में हार्ट अटैक आ गया। उसके छोटे भाई राजू उसे तुरंत पेद्दापुरम सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लक्ष्मीरेड्डी श्रीनू के परिवार में एक बेटी और एक बेटा है। वहीं, ताइवान में एक 42 वर्षीय व्यक्ति की 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'अवतार' के पहले पार्ट को देखने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी। उस आदमी का हाई ब्लड प्रेशर का इतिहास रहा था। चेकअप करने वाले डॉक्टर के अनुसार, फिल्म देखने की वजह से वह ओवर एक्साइटेड हो गया था।