Entertainment Top News: अनुज से दूर रख अपने दोस्तों के सामने अनुपमा बेइज्जत करेगी छोटी अनु... पढ़ें मनोरंजन की टॉप खबरें...

Entertainment Top News

Update: 2024-01-06 12:35 GMT

Entertainment Top News: मुंबई। टीवी सीरियल अनुपमा में इस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने की मिल रहा है। पांच साल के लंबे लीप के बाद अनुज और अनुपमा अमेरिका में अपनी अलग जिंदगी बिता रहे हैं। अनुपमा रेस्टोरेंट में काम कर अपनी पहचान बना रही हैं। वहीं अनुज अपना अलग बिज़नस शुरू कर चुके हैं। एक ही देश, शहर में होने के बाद भी अनुपमा अपने अनुज से अभी तक मिल नहीं पाई है। वहीं छोटी अपनी माँ को पहचान चुकी है लेकिन दूरी बना चुकी है। ऐसे में ट्विस्ट तो तब आएगा जब ये दोनों लंबे समय बाद एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। इस खबर सहित पढ़ें मनोरंजन से जुड़ी दिनभर की टॉप खबरें...


Live Updates
Tags:    

Similar News