दीपिका पादुकोण की हूबहू हमशक्ल, तस्वीरें देखकर लोगों के उड़े होश... बोले- पालिका बाजार वाली दीपिका...

Update: 2022-07-14 06:41 GMT
दीपिका पादुकोण की हूबहू हमशक्ल, तस्वीरें देखकर लोगों के उड़े होश... बोले- पालिका बाजार वाली दीपिका...

Deepika Padukone

  • whatsapp icon

मुंबई I  बॉलीवुड के तमाम सितारों के हमशक्ल की खबरें हमने पढ़ीं। रणबीर कपूर, से लेकर ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन तक के हमशक्ल मौजूद हैं। अब दीपिका पादुकोण की तरह दिखने वाली एक लड़की चर्चा में है। यह हूबहू दीपिका की तरह दिखती है। उसका ना केवल चेहरा, बल्कि लुक और स्टाइल भी बिल्कुल दीपिका पादुकोण जैसा है।

सोशल मीडिया पर रिजुता घोष देब नाम की डिजिटल क्रिएटर के कई सारे वीडियो और फोटो छाए हुए हैं और इसकी वजह है उनका दीपिका पादुकोण की तरह दिखना. जी हां, कई लोगों का मानना है कि रिजुता घोष देब बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा दीपिका पादुकोण की तरह दिखती हैं. रिजुता घोष देब की तस्वीरों और वीडियो पर लोग कमेंट करके उन्हें दीपिका पादुकोण की कॉपी बता रहे हैं. दीपिका की तरह दिखने की वजह से Rijuta सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनकी हर तरफ चर्चा हो रही है. कई लोग तो उनकी तस्वीरों पर कमेंट करके पूछ रहे हैं कि क्या वो दीपिका पादुकोण हैं? एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में फोटो पर कमेंट किया- पालिका बाजार वाली दीपिका. एक अन्य यूजर ने लिखा- आप दीपिका पादुकोण जैसी दिख रही हैं.

Full ViewFull View
Tags:    

Similar News