Bollywood Top News: अनुज होगा अनुपमा के लिए पागल, पोद्दार परिवार में हुई बहुओं के बीच जंग, समेत पढ़ें मनोरंजन की टॉप खबरें...
Bollywood Top News

Bollywood Top News: मुंबई। सीरियल अनुपमा के अंदर इस वक्त काफी सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है। अनुज और अनुपमा भले ही दोनों अमेरिका में रह रहे हैं, लेकिन वो एक-दूसरे से मिल नहीं पा रहे हैं। इन सबके बीच आज का जो एपिसोड दिखाया जाएगा उसमें फुल ड्रामा आपको देखने के लिए मिलेगा। सीरियल की शुरुआत में दिखाय जाएगा कि श्रृति अनुज से कहती है कि वो इंडिया में शादी करना चाहती है। वो एक डेस्टिनेशन वेंडिग करना चाहती है। ये सुनकर अनुज का दिल बैठ जाएगा। इस खबर समेत पढ़िए मनोरंजन से जुड़ी दिनभर की टॉप खबरें...