Kangna Ranaut News: कंगना ने की रामलला की प्रतिमा और उन्हें गढ़ने वाले मूर्तिकार की दिल खोल कर तारीफ़, कहा प्रतिमा बेहद सुंदर, बिल्कुल उनकी कल्पना जैसी...

Update: 2024-01-20 06:49 GMT
Kangna Ranaut News: कंगना ने की रामलला की प्रतिमा और उन्हें गढ़ने वाले मूर्तिकार की दिल खोल कर तारीफ़, कहा प्रतिमा बेहद सुंदर, बिल्कुल उनकी कल्पना जैसी...
  • whatsapp icon

Kangna Ranaut News: मुंबई। कंगना रनौत ने अयोध्या में स्थापित होने जा रही रामलला की प्रतिमा और उन्हें गढ़ने वाले कलाकार अरुण योगीराज की जमकर तारीफ़ की। कंगना ने लिखा "मैंने हमेशा सोचा था कि भगवान राम एक युवा लड़के के रूप में ऐसे दिखते होंगे और आज मेरी कल्पनाएं इस मूर्ति के साथ जीवंत हो गईं।"

अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम लला की मूर्ति को 'जय श्री राम' के उद्घोष के बीच गुरुवार को राम मंदिर के गर्भ गृह में रखा गया। अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा “ ये कितनी सुंदर और मन को मोह लेने वाली प्रतिमा है। कलाकार पर कितना दबाव होगा। अरुण योगीराज जी, आपने स्वयं परमेश्वर को ही पत्थर में उतार दिया है मानो श्रीराम ने आपको स्वयं दर्शन दिये हैं।... क्या कहें ये भी राम की कृपा है... आप धन्य हैं।

कंगना उन बॉलीवुड हस्तियों में शामिल हैं जिन्हें 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में शामिल होने के लिए व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण मिला है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना की आने वाली फिल्म 'इमर्जेंसी' है। फिल्म को उन्होंने ही डायरेक्ट किया है और इसमें वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखाई देंगी। उनकी एक अन्य पैन इंडिया फिल्म आर माधवन के साथ आने वाली है।

Full View

Tags:    

Similar News