Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में बुरा फंसीं सारा अरफीन खान, शो से बाहर फेंक दिखाई औकात, जानिए पूरा माजरा...

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में बुरा फंसीं सारा अरफीन खान, शो से बाहर फेंक दिखाई औकात, जानिए पूरा माजरा...

Update: 2024-11-06 13:34 GMT
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में बुरा फंसीं सारा अरफीन खान, शो से बाहर फेंक दिखाई औकात, जानिए पूरा माजरा...
  • whatsapp icon

Bigg Boss 18: मुंबई। हिंदी टीवी शो बिग बॉस 18 दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं कर रहा है। घर में कैद कन्टेस्टन्ट भी अपने फैंस को खुश करने के लिए साम, दाम, दंड, भेद का इस्तेमाल करने में लगे हैं। इसके साथ बिग बॉस के मेकर्स भी शो को दिलचस्प बनाने के लिए नए ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं।

बीते दिन के एपिसोड में हमने देखा था की बिग बॉस ने विवियन डीसेना को घर के सदस्यों को नॉमिनेट करने की पावर दि थी। जिसमें अभिनेता ने सारा अरफीन खान को भी नॉमिनेट किया था। लेकिन नॉमिनेशन के तुरंत बाद सारा अरफीन खान गुस्से से लाल पीली हुईं और उन्होंने घर में तोड़-फोड़ शुरू कर दी। साथ ही गुस्से में उन्होंने विवियन पर सामने फेंक अटैक भी किया। हालांकि अब एक रिपोर्ट सामने आ रही जिसके मुताबिक सारा अरफीन खान बिग बॉस 18 के घर से बेघर हो गई हैं।

दरअसल, बिग बॉस 18 के घर से एक ताजा रिपोर्ट सामने आ रही है जिसके मुताबिक सारा अरफीन खान घर से बेघर हो गई हैं। बीते एपिसोड में सारा अरफीन खान ने घर ने काफी तोड़-फोड़ की थी। यहाँ तक की उन्होंने विवियन पर भी हमला किया था। जिसके बाद फैंस ने सारा अरफीन खान के घर से बेघर करने की मांग की थी। दर्शकों का कहना था की "सारा अरफीन खान का दिमाग ठीक नहीं है।" उनका माइन्ड खराब है। एक अन्य यूजर ने लिखा "इन्होंने ने तो देवोलीना भट्टाचार्य कय याद दिला दी है।" खैर इस बीच बता दें की बिग बॉस 18 के घर से बेघर होने के लिए 4 कन्टेस्टन्ट नॉमिनेटिड है। जिसमें तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, चाहत पांडे, अरफीन खान, सारा अरफीन खान शामील हैं।

Tags:    

Similar News