Ayushmann Khurrana Kidnapping: शूटिंग के दौरान किडनैप हुए एक्टर आयुष्मान खुराना! सामने आया घटना का वीडियो, मचा हडकंप...

Ayushmann Khurrana Kidnapping: शूटिंग के दौरान किडनैप हुए एक्टर आयुष्मान खुराना! सामने आया घटना का वीडियो, मचा हडकंप...

Update: 2024-06-05 15:37 GMT
Ayushmann Khurrana Kidnapping: शूटिंग के दौरान किडनैप हुए एक्टर आयुष्मान खुराना! सामने आया घटना का वीडियो, मचा हडकंप...

Ayushmann Khurrana Kidnapping

  • whatsapp icon

Ayushmann Khurrana Kidnapping: मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो के आते ही बॉलीवुड सितारों से लेकर हर किसी को चौंका कर रह दिया है। बताया जा रह कि, एक्टर आयुष्मान खुराना का किडनैप हो आया है। जी हां, इस वीडियो में आपको नजर आएगा कि अभिनेता का अपहरण कर लिया गया है? वीडियो में एक मैरून रंग की वैन दिखाई दे रही है जिससे कुछ लोग निकलते हैं और आयुष्मान खुराना को चाकू के दम पर ले जाते हैं। जैसे ही वीडियो सामने आया फैंस हैरान हैं और सोच रहे हैं कि ये क्या हो गया। वीडियो में आप देखेंगे अभिनेता रिलैक्स कर रहे हैं और अपनी वैनिटी वैन से नीचे उतरकर टहल रहे हैं। इसी बीच वैन से लोग आते हैं और इस घटना को अंजाम देते हैं। नीचें देखिए वीडियो...

क्या है सच्चाई:- अगर आप भी सोच रहे हैं कि ये वीडियो सच्चा है और सच में अभिनेता का किडनैप हुआ है तो रुक जाइए। ऐसा कुछ नहीं है। ये सिर्फ एक प्रमोशनल वीडियो है जिसमें सिर्फ एक्टिंग की गई है। देखकर ही आपको ये पता चल जाएगा कि आयुष्मान खुराना बेहद आराम से उनके साथ चले जाते हैं। इससे इतना साफ पता चल रहा है कि ये एक स्क्रिप्टेड वीडियो है। वीडियो के सामने आते ही लोग कई तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैँ। एक ने लिखा है, ''वो हाथ में चाकू वाले की एक्टिंग किसने देखी?'' एक ने लिखा, ''वह उनका सहयोग करते दिख रहे हैं।'' एक ने लिखा, ''यह जो कुछ भी है उसका नकली प्रचार है।'' एक ने लिखा, ''सबके 50-50 काटो..और आयुष्मान के 150.. फुल ओवर एक्टिंग की उन्होंने..'' इस तरह से लोग कमेंट्स कर रहे हैं। हालांकि आयुष्मान की तरफ से इसको लेकर रिएक्शन नहीं आया है।

Full View

Tags:    

Similar News