Anupama 28 February 2025: राही को पर खौल मोटी-बा का खून, दूसरी काव्या बनेगी माही...

Anupama 28 February 2025 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में शुक्रवार 28 फरवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...

Update: 2025-02-28 10:44 GMT
Anupama 28 February 2025: राही को पर खौल मोटी-बा का खून,  दूसरी काव्या बनेगी माही...
  • whatsapp icon

Anupama 28 February 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है. सीरियल में... मोटीबा राही का आया एडमिशन लेटर जला देती हैं और पर काटने का फैसला कर लेती हैं. दूसरी ओर बापूजी राही के लिए अपना घर तक गिरवी रखने का सोच लेते हैं. तो आइए जानते है कि आज एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

आज टीवी सीरियल में, परी राही के लिए हल्दी पर पहनने के लिए स्पेशल ड्रेस तैयार करती है, तो राही को बहुत पसंद आती है. तभी राही को बताया जाता है कि वह हल्दी लगने के बाद कहीं नहीं जा सकती. दूसरी तरफ कोठारी हाउस में राही के लिए हल्दी पर पहनने के लिए एक डिजाइनर लहंगा चुना जाता है. प्रेम को भी लहंगा पसंद आता है, लेकिन वह तब भी बोल देता है. लहंगा कोठारी परिवार की पसंद होगा, लेकिन घर उनका अपना होगा. इसके बाद राही को लहंगा भेजा जाता है, लेकिन राही वो पहनने से मना कर देती है. इसी मौके वह परी की तरफ से बनाया गया लहंगा ही चुनती है. दूसरी तरफ अनुपमा किसी अनजान शख्स से टकराती है, जो उनकी जिंदगी में नया कलेश करने आया है.

शो में आगे देखेंगे कि, अनुपमा उस शख्स से बात करने की कोशिश करती है, लेकिन वो चला जाता है. दूसरी तरफ इशू राजा से फोन पर बात करती है, लेकिन फिर वह अपने रियल बॉयफ्रेंड से भी फोन पर बात करती है. इसके बाद रात को अनुपमा उसी शख्स के बारे में रात को सोचती है और डर जाती है. अगले दिन हल्दी सेरेमनी का फंक्शन शुरू होता है और राही का आउटफिट देखकर कोठारी परिवार के लोग हैरान रह जाते हैं. राही को देखते ही मोटी बा टोक देती है. तब राही बताती है कि कैसे परी ने उसके लिए प्यार से ये ड्रेस बनाई थी. इस पर मोटी बा भी अपनी तैयारी की बात करती है. इस मौके पर अनुपमा बहस का सैल्यूशन निकालती है. इसके बाद राही के साथ पराग कोठारी एक रस्म करता है, लेकिन तब राही अपनी बर्ताव से कोठारी परिवार का दिल जीत लेती है.

Tags:    

Similar News