Anupama 2 March 2025: राही के पिता का हुआ धमाकेदार एंट्री, हल्दी सेरेमनी में मचाएगा जबरदस्त हंगामा...
Anupama 2 March 2025 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में रविवार 2 मार्च 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...
Anupama 2 March 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है. सीरियल में... दूसरी तरफ कोठारी हाउस में राही के लिए हल्दी पर पहनने के लिए एक डिजाइनर लहंगा चुना जाता है. प्रेम को भी लहंगा पसंद आता है, लेकिन वह तब भी बोल देता है. लहंगा कोठारी परिवार की पसंद होगा, लेकिन घर उनका अपना होगा. इसके बाद राही को लहंगा भेजा जाता है. तो आइए जानते है कि आज एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
आज टीवी सीरियल में, प्रेम और राही की हल्दी सेरेमनी अच्छे से संपन्न हो जाएगी. वसुंधरा कहेगी की चलो हल्दी सेरेमनी तो अच्छे से हो गई. इतने में एक आदमी आएगा और कहेगा कि नहीं अभी यह सेरेमनी खत्म नहीं हुई है. इसके बाद वह राही को हल्दी लगाने के हाथ आगे बढ़ाएगा, जिससे हर कोई हैरान रह जाएगा, उधर अनुपमा को याद आएगा कि वह इस आदमी से मंदिर में मिली है. राही शख्स से उसकी पहचान पूछेगी तो वह कहेगा कि वह राही का बायोलॉजिकल पिता है. इस सच से राही और अनुपमा को बड़ा झटका लगेगा. उधर गौतम बा को बताएगा कि उसने ही इस शख्स को यहां बुलाया है क्योंकि वह कई दिनों से उसे कॉल कर रहा था. वहीं जब प्रेम पूछेगा कि उसके पास क्या सबूत है कि वह राही का पिता है तो रुद्र कहेगा कि आप डीएनए चेक करवा सकते हो. वह कहेगा कि अनुज और अनुपमा ने राही को अडोप्ट कर लिया था. मैं अपनी बेटी की शादी अटेंड करना चाहता था.
शो में आगे देखेंगे कि, राही के पिता की सच्चाई सामने आने के बाद गौतम राही को लेकर उल्टा-सीधा बोलने लगेगा, जिसके कारण अनुपमा भड़क जाएगी. उधर वह शख्स बताएगा कि राही की मां एक बार डांसर थी, जिसका नाम माया था. उसका अनुज के साथ अफेयर था. रुद्र की बात सुनकर अनुपमा का गुस्सा भड़क जाएगा और वह उसे जोरदार थप्पड़ धर देगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि मोटी बा राही की परवरिश और उसके जन्म पर सवाल उठाएगी और वह कहेगी कि राही इस घर की बहू नहीं बन सकती. हालांकि प्रेम मोटी बा की बात ठुकराकर राही से शादी करने का फैसला करेगा. उधर प्रेम कहेगा कि पराग ने इस शख्स को जानबूझकर यहां बुलाया है, जिससे वह राही और अनुपमा की बेइज्जती कर सके और यहीं पर एपिसोड खत्म हो जाएगा.