Anjali Raghav Viral Video: पवन सिंह पर स्टेज अदाकारा को गलत तरीके से छुआ, अब अंजलि राघव ने तोड़ी चुप्पी, कर दिया ये....

Anjali Raghav Viral Video: भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर स्टेज इवेंट में अंजलि राघव को गलत तरीके से छूने का आरोप। अंजलि ने वीडियो जारी कर सफाई दी और भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया।

Update: 2025-08-30 13:26 GMT

Anjali Raghav Viral Video: भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह और हरियाणवी डांसर-सिंगर अंजलि राघव एक बार फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पवन सिंह, स्टेज पर कार्यक्रम के दौरान अंजलि राघव की कमर छूते नज़र आ रहे हैं। यह वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ और लोगों ने पवन सिंह की इस हरकत की आलोचना की। यह घटना पवन सिंह के नए गाने ‘सैंया सेवा करे’ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान लखनऊ में हुई थी। वीडियो में सुनहरी साड़ी पहने अंजलि असहज नज़र आ रही हैं, जबकि पवन सिंह कह रहे हैं कि उनकी साड़ी में कुछ फंसा हुआ है जिसे वह निकाल रहे हैं।

अंजलि राघव ने तोड़ी चुप्पी

लगातार ट्रोलिंग और सवालों के बाद अंजलि राघव ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि दो दिनों से लोग उनसे पूछ रहे हैं कि उन्होंने स्टेज पर आपत्ति क्यों नहीं जताई, थप्पड़ क्यों नहीं मारा या एक्शन क्यों नहीं लिया।

अंजलि ने कहा, पब्लिक में मुझे ऐसे छूकर कोई जाएगा तो क्या मुझे खुशी होगी? उस समय मैंने हंसकर टाल दिया क्योंकि मुझे लगा शायद मेरी साड़ी या ब्लाउज का टैग लगा रह गया है। लेकिन जब बाद में मैंने अपनी टीम से पूछा तो पता चला कि कुछ भी नहीं था। तब मुझे बहुत बुरा लगा और गुस्सा भी आया।

अंजलि ने बताया कि जिस स्टेज शो में यह घटना हुई, वहां ज़्यादातर पवन सिंह के फैंस मौजूद थे। ऐसे में उन्होंने माहौल बिगड़ने से बचने के लिए वहीं कोई विवाद नहीं किया। मैंने उस वक्त पब्लिक के सामने चुप रहकर बात को दबा दिया, लेकिन दिल से बहुत आहत हुई।

छोड़ दी भोजपुरी इंडस्ट्री

अंजलि राघव ने आगे साफ कहा कि अब वह भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी। मैंने सोचा था नई चीज़ ट्राई करनी चाहिए, इसलिए भोजपुरी में काम किया। लेकिन अब मैं अपने परिवार और हरियाणा में ही खुश हूं। भोजपुरी इंडस्ट्री में अब काम नहीं करूंगी।

अंजलि राघव और पवन सिंह का यह विवाद भोजपुरी इंडस्ट्री में कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। अंजलि के इस ऐलान के बाद यह चर्चा और तेज हो गई है कि आखिरकार महिला कलाकारों को सुरक्षित माहौल देने के लिए इंडस्ट्री में क्या कदम उठाए जाने चाहिए।

Tags:    

Similar News