अक्षय कुमार का ट्वीट, 40 शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि... कही ऐसी बात... जानिए
मुंबई 14 फरवरी 2022 I आज लोग दुनिया भर में वेलेंटाइन डे मना रहे हैं लेकिन भारत के लिए आज का दिन किसी बुरी याद के लिए भी खास है। दरअसल आज ही के 2019 में पुलवाला हमला हुआ था। इस मौके पर लोग शदीहों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस वक्त एक ट्वीट सुपरस्टार अक्षय कुमार का भी सामने आया है जिसको फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर हमारे उन बहादुर सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने तीन साल पहले पुलवामा में आज ही के दिन अपनी जान गंवाई थी। इस सबसे घातक आतंकी हमलों में से एक में 40 भारतीय बहादुर शहीद हुए थे। पूरा देश काफी सदमें में था और आज भी लोग उसको भुला नहीं पाए हैं। सूर्यवंशी स्टार ने लिखा, ''पुलवामा में आज के दिन जान गंवाने वाले हमारे सभी वीर जवानों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि।
हमले के जवाब में एयरस्ट्राइक 14 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान समर्थित 'जैश-ए-मोहम्मद' आत्मघाती हमलावर ने जम्मू से श्रीनगर जा रहे सीआरपीएफ के 2,500 जवानों के काफिले पर हमला कर दिया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके जवाब में 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में घुसकर एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया। अभिनेता के काम की बात करें तो अक्षय कुमार के पास रक्षा बंधन, गोरखा, ओएमजी 2, रामा सेतु, बच्चन पांडे, बड़े मियां छोटे मियां और पृथ्वीराज शामिल हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा गया था।
My heartfelt tribute to all our brave soldiers who lost their lives on this day in Pulwama. We will always remain indebted to them and their families for their supreme sacrifice 🙏🏻 #PulwamaAttack
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 14, 2022