कर्मचारियों को अब एक और सांसद का मिला साथ : कर्मचारियों के इंक्रीमेंट सहित अन्य सुविधाओं को रोकने के फैसले को बताया अमानवीय… मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कही ये बात
*इंक्रीमेंट रोक के विरोध में उतरे बिलासपुर संसद -अरुण साव*
*कहा शासकीय कर्मचारी कोरोना योद्धा है इनका आर्थिक लाभ रोकना गलत हैं*
बिलासपुर 10 जून 2020। कर्मचारियों के वेतन वृद्धि रोकने व इंक्रीमेंट-प्रमोशन को स्थगित रखने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ कर्मचारी लामबंद होने लगे हैं। एक तरह जहां जगह-जगह ज्ञापन देकर राज्य सरकार से फैसले को वापस लेने का अनुरोध किया जा रहा है, तो वहीं भाजपा अब खुलकर कर्मचारियों के समर्थन में आ गयी है। कुछ दिन पहले कांकेर के भाजपा सांसद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर फैसले को वापस लेने की मांग की थी, अब बिलासपुर सांसद अरूण साव ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
आपको बता दें कि कोरोना संकट का हवाला देते हुए राज्य सरकार ने शासकीय कर्मचारियों का वार्षिक वेतनवृद्धि 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया है।आज शासकीय कर्मचारियो की माँग पर बिलासपुर के सांसद अरुण साव भी मैदान में उतर गये। शिक्षक नेता शिव सारथी की माँग पर प्रदेश के कर्मचारियो के पक्ष में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र जारी कर इस रोक को तत्काल निरस्त करने की माँग की है।
पिछले दिनों शिक्षक नेता शिव सारथी ने संसद अरुण साव से मुलाकात कर उनको कर्मचारियों के की परेशानियों से अवगत कराया था और इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की थी। शिव सारथी ने मांग की थी कि राज्य शासन ने उनके वार्षिक वेतनवृद्धि को आगामी आदेश तक विलम्बित रखे जाने से कर्मचारियों को बड़ा आर्थिक नुकसान होगा, लिहाजा इस फैसले को वापस लिया जाना चाहिये। शिव सारथी के अनुरोध पर सांसद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि….
” विश्व महामारी कोरोना संक्रमण काल में जब सभी अपने घरों में लॉकडाऊन है ऐसे में यही शासकीय सेवक अपनी जान जोखिम में डालकर प्रदेश के लोगो की जानमाल की हिफाजत के लिए दिनरात ड्यूटी कर रहे है वह भी बिना किसी संसाधन के ऐसे में इनका वेतनवृद्धि रोकना अमानवीय है मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करता हूँ कि इस समस्या का शीघ्र निराकरण करें”
संसद अरुण साव के इस कदम का शासकीय कर्मचारी सहित शिक्षक शिव सारथी,विनोद गोयल, प्रमोद पांडेय, रामजी चतुर्वेदी,सुरेंद्र डहरिया,पवन सोनवानी,ललित भारद्वाज,संतोष साहू,मनोज कुर्रे,शिव शंकर कोर्राम,अरुण जायसवाल, प्रकाश बंजारे,सन्तोष बंजारे,सतीश महिलांगे,शाहिदा खान,प्रीति छाबड़ा,दुर्गा खरे,लक्ष्मी माल्या,गोविंद साहू,शरद यादव,विनोद राठौर, चुरावन तरुण,सुरेश यादव,कमल तिवारी,सुखचैन कोशले, रवि तिवारी,सोहित पटेल,इन्द्रासन क्षत्री, अरविंद कुमार आनन्द,अशोक टोप्पो,मोहन बघेल,रोहित साहू,नरेंद्र कश्यप,श्रीकांत श्रीवास,अजय लहरे, साधराम मरकाम,दिनेश दिवाकर,गिरधारी बाँधे, अरविंद कुमार,हजारी लाल कुर्रे,तुलसी श्रीवास,राजेन्द्र सूर्यवंशी, विजय सूर्यवंशी,स्वागत किया है और मुख्यमंत्री से मांग किया है कि इंक्रीमेंट बहाली के साथ लंबित महँगाई भत्ता का आदेश जारी करे।