चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई : डिप्टी कलेक्टर को हटाया गया…. उप निर्वाचन अधिकारी पद से हटाकर रिपोर्ट की तलब….लापरवाही का था आरोप

Update: 2020-01-03 12:16 GMT

रायपुर 3 जनवरी 2020 । निर्वाचन कार्य में लापरवाही मामले में चुनाव आयोग में बड़ा एक्शन लिया है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद धमतरी के डिप्टी कलेक्टर डीएस ध्रुव को इलेक्शन ड्यूटी से हटा दिया गया है। आयोग को लगातार इस बात की शिकायत मिल रही थी कि डिप्टी कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपनी ड्यूटी नहीं पूरा कर रहे हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत निर्वाचन कार्य में रुचि नहीं लेने और समय पर जानकारी नहीं देने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग ने धमतरी जिलें के उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डी.एस.ध्रुव को निर्वाचन कार्य से तत्काल हटाने के निर्देश दिये हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डी.एस. ध्रुव को तत्काल निर्वाचन कार्य से हटाकर किसी अन्य अधिकारी को निर्वाचन कार्य सौंपे और राज्य निर्वाचन आयोग को इसकी सूचना भेजें।

Tags:    

Similar News