Teacher News: विकासखंड शिक्षा अधिकारी अभनपुर का संगठनों एवं शिक्षकों ने दिया धन्यवाद...

Teacher News:

Update: 2024-12-23 13:57 GMT

Teacher News: सहायक शिक्षक से प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक पद पर नव पदोन्नत शिक्षकों एवं कर्मचारी संगठनों ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनेश्वरी साहू का का पुष्प गुच्छ देकर धन्यवाद किया।

छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित दुबे एवं रायपुर जिलाध्यक्ष प्रदीप साहू ने बताया कि रायपुर जिले में 20 वर्षो से पदोन्नति की राह ताक रहे 220 सहायक शिक्षकों का अंततः प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक के पदों पर पदोन्नति हो पाना किसी सपने के साकार होने से कम नही है। जिले में सर्वाधिक अभनपुर विकासखंड में 90 से अधिक सहायक शिक्षक पदोन्नत हुवे है। जिसके लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी अभनपुर धनेश्वरी साहू के नेतृत्व में उनके सहयोगी स्टाफ से नंदकुमार साहू एवं यादू राम साहू ने शीघ्रता से अपना कार्य किया जिसके परिणाम स्वरुप पदोन्नति के उपरांत पदांकन हो पाया है।

धन्यवाद ज्ञापित करने छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ से प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित दुबे ,रायपुर जिलाध्यक्ष प्रदीप साहू, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन से रायपुर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला,जिला कोषाध्यक्ष अतुल शर्मा ,छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन से रायपुर जिलाध्यक्ष हेमकुमार साहू,अभनपुर ब्लॉक अध्यक्ष मनोज साहू एवं पदोन्नत प्रधानपाठकों में सतीश देवांगन, रामनारायण साहू,शेष नारायण साहू,जयप्रकाश साहू, अनंत देवांगन, महेश तिवारी, टीकम देवांगन , तोरण साहू, उदय साहू, सुरेश बाँसवार ,गोपीराम ध्रुव ,चंद्ररेखा बांधे, दिनेश्वरी साहू, डिगेश्वरी साहू, शीला ठाकुर, प्रवीण वर्मा , अश्वनी कोसले, धनेंद्र देवांगन,चंद्रशेखर साहू, हेमराज कोसले, ईशु महिलांग, योगेंद्र ध्रुव,पीयूष तारक,नवीन साहनी ,पंकज कूर्रे ,पंकज साहू, मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

Tags:    

Similar News