Teacher Cadre Promotion: संयुक्त शिक्षक संघ द्वारा डीपीआई व शिक्षा सचिव को ज्ञापन के बाद शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति में आई तेजी...संघ प्रतिनिधि मंडल जल्द ही मिलेगा शिक्षामंत्री से...
Teacher Cadre Promotion: छत्तीसगढ़ में शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति को लेकर संयुक्त शिक्षक संघ द्वारा डीपीआई व शिक्षा सचिव को पिछले दिनों ज्ञापन सौंपा गया था। अब शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति में तेजी आई है।
Teacher Cadre Promotion: छत्तीसगढ़ में शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति को लेकर संयुक्त शिक्षक संघ द्वारा डीपीआई व शिक्षा सचिव को पिछले दिनों ज्ञापन सौंपा गया था। अब शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति में तेजी आई है। दरअसल, छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग में शिक्षकों की लंबित पदोन्नति के विषय पर पिछले दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ द्वारा प्रांताध्यक्ष केदार जैन की अगुवाई में शिक्षा सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया था। साथ ही ऋतुराज रघुवंशी IAS संचालक लोक शिक्षण संचनालय नया रायपुर को ज्ञापन सौपकर किए गए लंबी चर्चा में संचालक ने पदोन्नति के संबंध में रुकावट को दूर करते हुए संभाग व जिला में पदोन्नति के लिए निर्देश जारी करने व राज्य स्तर की पदोन्नति, व्याख्याता पदोन्नति की काउंसलिंग को शीघ्र करने का भरोसा दिया था।
कुछ मामलों में उच्च न्यायालय में याचिका होने पर लंबित है जिसके निराकरण के लिए डीपीई स्तर से तेजी से कार्य करने की बात संचालक द्वारा कहा गया था। उसके बाद डीपीई द्वारा पदोन्नति को लेकर नीचे निर्देशित किया गया। जिससे शिक्षक संवर्ग के पदोन्नति की प्रक्रिया में तेजी आई और पदोन्नति का कार्य होने लगा है।
दुर्ग और बस्तर संभाग में प्रधान पाठक माध्यमिक शाला की पदोन्नति पर कार्ययोजना जारी हुआ। कई जिलों में प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पदोन्नति की प्रक्रिया प्रारंभ हो गया। बाकी संभाग एवं जिला में भी पदोन्नति किए जाने को लेकर प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ होने वाला है।
संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला ने बताया कि सहायक शिक्षक से शिक्षक की पदोन्नति में विषय को लेकर स्पष्टता के संबंध में कार्य चल रहा है जिसका निर्देश जल्द जारी होगा। संघ का इस पर पूरी तरह नजर हैं। आवश्यकता पड़ने पर संघ प्रतिनिधि मंडल जल्द ही शिक्षामंत्री से इस संबंध में मिलेगा। यह जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी अमित दुबे द्वारा प्रदान किया गया।