Surajpur News: ठंड को देखते हुए एक और जिले में स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, देखें आदेश...
Surajpur News: सूरजपुर जिले में ठंड को देखते हुए आगामी आदेश तक कलेक्टर एस जयवर्धने ने स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है।
सूरजपुर। प्रदेश में बढ़ती ठंड को देखते हुए एक और जिले में स्कूलों के समय में परिवर्तन हुआ है। सूरजपुर कलेक्टर एस जयवर्धने ने जिले में पड़ रहे अत्यधिक ठंड के कारण छात्रहित को ध्यान में रखते हुए जिले में संचालित होने वाले विद्यालयों के समय में आगामी आदेश पर्यंत स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है।
दो पाली में संचालित होने वाली शालाएं प्रथम पाली में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9:00 से 12:30 बजे तक संचालित होगी। तथा शनिवार को 12:45 से 4:15 तक संचालित होंगी। जबकि दूसरी पाली में सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 12:45 से 4:15 तक स्कूल लगेंगे।
एक पाली में संचालित होने वाले स्कूलों में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9:45 से 4:00 बजे तक स्कूल लगाए जाएंगे। जबकि शनिवार को सुबह 9:00 से 12:30 तक स्कूल लगाए जाएंगे।