Sarangarh-Bilaigarh: 23 शिक्षक-कर्मचारियों को नोटिस, डीईओ के निरीक्षण में दिखी बड़ी गड़बड़ी, तीन दिनों में मांगा जवाब, कार्रवाई के निर्देश...
Sarangarh-Bilaigarh: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ में जिला शिक्षा अधिकारी ने लापरवाह शिक्षकों-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।
Sarangarh-Bilaigarh: सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में 23 शिक्षकों-कर्मचारियों को लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया ने यह कार्रवाई की है। साथ ही तीन दिनों के अंदर सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। अगर जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, 11 सितंबर को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव और 22 सितंबर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जमगहन का जिला शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण किया था। इस दौरान 21 शिक्षक और भृत्य लापरवाही बरतते मिले। वहीं, दो शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।
शिक्षक और कर्मचारियों को लापरवाही बरतते देख डीईओ भड़क उठे और सभी के खिलाफ नोटिस जारी करने का निर्देश दिये। जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर 21 शिक्षकों और दो कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है।
डीईओ ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव से जिन 21 शिक्षकों और भृत्य को नोटिस जारी हुए हैं, उनमें प्रभारी प्राचार्य एमएल अमलीवार, मोईन मोहम्मद, एल.एन. साहू, विजय कुमार देवांगन, व्याख्याता चाई. के पड़वार, एन. केशरवानी, टी. पी. भारद्वाज, जी. जार. पटेल, आर के साव, व्यायाम शिक्षक सीमा ठाकुर, सहायक शिक्षक आर. के. नारंग, कमलेश्वरी साहू, लता सिदार, राकेश कुमार कुमार पटेल, भृत्य रामायण बाई चौहान, व्यावसायिक प्रशिक्षक डी. पटेल, झुमरू बाचाड़, सीमा रजक और भूपेन्द्र साहू शामिल हैं।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमगहन से व्याख्याता संगीता श्रीवास और सहा. पेड 2 प्रतिभा पटेल को नोटिस जारी किया गया है। सभी से तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। अगर जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।