Rajnandgaon Teacher News: छात्रवृत्ति के नाम पर विद्यार्थियों से वसूली, मध्याहन भोजन संचालकों से भी रुपयों की मांग, प्रधान पाठक हुआ निलंबित...

Rajnandgaon Teacher News: छात्रवृत्ति के नाम पर विद्यार्थियों से 50–50 रुपए की वसूली एवं मध्याह्न भोजन समूह से एक हजार रुपए प्रतिमाह की मांग करने वाले प्रधान पाठक को जांच में मामला सही पाए जाने पर निलंबित किया गया है।

Update: 2025-01-08 16:52 GMT

Rajnandgaon Teacher News: राजनांदगांव। छात्रवृत्ति के नाम से विद्यार्थियों से अतिरिक्त वसूली करने और मध्याह्न भोजन के संचालनकर्ताओं से राशि की मांग करने वाले प्रधान पाठक को जांच के बाद निलंबित किया गया है। मामले में शिकायत मिलने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने तीन सदस्यीय टीम बनाकर मामले की जांच करवाई थी। मामला प्रमाणित पाए जाने पर कार्रवाई की गई।

डोंगरगांव ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोखली में प्रधान पाठक के पद पर संजय मेश्राम पदस्थ थे। 16 अक्टूबर 2024 को आयोजित की गई शाला विकास समिति की बैठक में शाला प्रबंधन समिति एवं मध्यान भोजन संचालन कर्ता समूह के साथ अश्लील और अमर्यादित गाली–गलौच किया गया था। इसके साथ ही मध्याह्न भोजन संचालकर्ता समूह से प्रतिमाह एक हजार रुपए और विद्यार्थियों से छात्रवृत्ति ऑनलाइन करने के नाम पर 50–50 रुपए की मांग किए जाने की शिकायत की थी।

शिकायत मिलने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने तीन सदस्यीय टीम बना मामले की जांच करवाई। जांच में मामला प्रमाणित पाए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबन का प्रतिवेदन संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्गा को भेजा। जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्रधान पाठक का कृत्य शासकीय कार्य के विपरीत पाए जाने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम तीन के तहत प्रधान पाठक संजय मेश्राम शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोखली ब्लॉक डोंगरगांव को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी डौंडीलोहारा जिला बालोद नियत किया गया है।

Tags:    

Similar News