Indian Nursing Council: संचालक चिकित्सा शिक्षा ने B.Sc नर्सिंग में प्रवेश के लिए परसेंटाइल की बाध्यता खत्म करने, अंतिम तिथि बढ़ाने इंडियन नर्सिंग काउंसिल को लिखा पत्र
Indian Nursing Council: संचालक चिकित्सा शिक्षा के पत्र पर इंडियन नर्सिंग काउंसिल के अफसर अमल करते हैं तो बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को बड़ी राहत मिलेगी। संचालक चिकित्सा शिक्षा ने इंडियन नर्सिंग काउंसिल को लिखे पत्र में बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए परसेंटाइल की बाध्यता खत्म करने व प्रवेश की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ाने की मांग की है।
Indian Nursing Council: रायपुर। संचालक चिकित्सा शिक्षा के पत्र पर इंडियन नर्सिंग काउंसिल के अफसर अमल करते हैं तो बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को बड़ी राहत मिलेगी। संचालक चिकित्सा शिक्षा ने इंडियन नर्सिंग काउंसिल को लिखे पत्र में बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए परसेंटाइल की बाध्यता खत्म करने व प्रवेश की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ाने की मांग की है।
संचालक चिकित्सा शिक्षा ने अपने पत्र में लिखा है कि शिक्षा सत्र 2025-26 में बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु परसेंटाइल की बाध्यता को समाप्त कर शून्य परसेंटाइल करने तथा प्रवेश की अंतिम तिथि में 31 दिसम्बर, 2025 तक वृद्धि करने के संबंध में छत्तीसगढ़ निजी नर्सिंग महाविद्यालय संघ रायपुर, छग ने 20 नवंबर 2025 को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा मंद्धी को पत्र लिखकर मांग की थी। संघ की ओर से लिखे पत्र में जरुरी टीप लिखकर मंत्री ने प्रेषित किया है। संचालिक चिकित्सा शिक्षा ने अपने पत्र में संघ और मंत्री के पत्र का हवाला देने के साथ ही उनकी फोटोकॉपी भी नर्सिंग काउंसलिंग को भेज दिया है।
बीएससी नर्सिंग में प्रवेश की ये है पात्रता
बीएससी.नर्सिंग में प्रवेश हेतु INC द्वारा निर्धारित Eligibility Criteria सामान्य वर्ग हेतु Higher Secondary में PCB में 45% एवं ST, SC, OBC हेतु PCB में 40% निर्धारित है। इसके उपरांत PNT प्रवेश परीक्षा में Percentile का Cut off सामान्य वर्ग के लिये 50 Percentile एवं ST, SC, OBCवर्ग के लिये 40 Percentile है। Percentile Cut off की इस बाध्यता के कारण प्रतिवर्ष अधिकांश बच्चे जो INC के Eligibility Criteria को पूरा करते हैं, प्रवेश से वंचित रह जाते हैं। छत्तीसगढ़ जैसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के छात्रों को PNT प्रवेश परीक्षा में में 50 Percentile एवं 40 Percentile अर्जित करना अत्यंत कठिन है। बीते वर्षों से नर्सिंग पाठ्यक्रमों सीट रिक्त होने के पश्चात इंडियन नर्सिंग काउंसिल तथा राज्य शासन परसेंटाइल को कम कर, प्रदेश के विद्यार्थियों को राहत दे रहे हैं।
कुल 7811 सीटों में अभी भी रिक्त है 4147 सीटें
बीएससी. नर्सिंग पाठ्यक्रम में वर्तमान सत्र 2025 में कुल 7811 सीटें उपलब्ध हैं, जिसमें काउंसिलिंग प्रक्रिया के प्रथम चरण समाप्त होने पश्चात, पुनः नवीन आवेदन प्राप्त किये जाने के बाद भी कुल सीटों के विरूद्ध 4147 सीटें रिक्त हैं। इन रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा प्राप्तांक परसेंटाइल की बाध्यता से छूट प्रदान किये जाने पर न्यूनतम अर्हता प्राप्त अभ्यर्थी प्रवेश ले सकेगें।
अतः छात्रहित में प्रवेश वर्ष 2025 के लिये बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा प्राप्तांक परसेंटाइल की बाध्यता से छूट प्रदान करते हुए प्रवेश की अंतिम तिथि में 31 दिसम्बर, 2025 तक वृद्धि किये जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत है।
देखें पत्र