हजारों ट्वीट करेंगे शिक्षक: ट्वीटर अभियान चलाकर मांगेंगे पूर्ण पेंशन....
रायपुर। पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, केदार जैन, विकास राजपुत ने कहा है कि 24 फरवरी को शाम 5 से 6 बजे तक लगातार ट्वीट कर प्रथम नियुक्ति से पेंशन देने कांग्रेस आलाकमान को मांग पहुंचाते हुए पूर्ण पेंशन मांगेंगे।
ज्ञात हो अभी सत्ता पक्ष के सभी बड़े नेतृत्वकर्ता छत्तीसगढ़ में है ऐसे में पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा ने एल बी संवर्ग के सभी शिक्षकों से अधिक से अधिक ट्वीट व रिट्वीट करने की अपील करते हुए प्रथम नियुक्ति से सेवा गणना कर पूर्ण पेंशन देने ट्वीटर द्वारा मांग करने कहा है।
ट्विटर अभियान के लिए निर्धारित प्रारूप भी जारी किया गया है, इसे कापी कर ट्विटर में पोस्ट करना है।
मा. मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी
छत्तीसगढ़ के 1.50 लाख शिक्षक एलबी संवर्ग को #पुरानीपेंशनयोजना का लाभ नही मिल पा रहा है, कृपया प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए #पूर्ण_पेंशन प्रदान करने की कृपा करें
@kharge @RahulGandhi @priyankagandhi @kumari_selja @ChhattisgarhCMO