दायित्वों का निर्वहन नहीं करने पर रोजगार सहायक को किया गया पद से पृथक...
बलरामपुर। जनपद पंचायत बलरामपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केके जायसवाल ने जानकारी दी है कि ग्राम पंचायत संतोषीनगर के ग्राम रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ उदय सिंह को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत कार्यों में रूची नही लेने, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों/निर्देशों की अवहेलना करने तथा अपने पदीय दायित्वों का उचित निर्वहन नहीं करने पर पद से पृथक कर दिया गया है।