छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर देय तिथि से 4% महंगाई भत्ता का आदेश जारी करने की मांग की

Update: 2023-11-22 15:34 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर राज्य के कर्मचारियों के लंबित 4% महंगाई भत्ता देय तिथि जुलाई 2023 से देने आदेश जारी करने की मांग की है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, डॉ कोमल वैष्णव, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने कहा है कि राज्य के कर्मचारियों को 4% महंगाई भत्ता दिये जाने बाबत् भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त अनुमति पत्र के साथ कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा सचिव छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर को पत्र लिखा गया है।

प्रदेश के कर्मचारियों / शिक्षकों की ओर से छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने शीघ्र ही देय तिथि जुलाई (2023 से 4 %) कुल 46% महंगाई भत्ता प्रदान करने का आदेश प्रसारित करने का मांग किया है।

Tags:    

Similar News