Chhattisgarh Teacher: स्वामी आत्मानंद के शिक्षकों, कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध...

Chhattisgarh Teacher:

Update: 2025-01-11 12:51 GMT

Chhattisgarh Teacher: रायपुर। पिछले 5 वर्षों से वेतन वृद्धि न होने पर छत्तीसगढ़ सेजेस टीचर्स एंड एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के आवाहन पर जिले के समस्त स्वामी आत्मानंद स्कूलों के शिक्षकों द्वारा काली पट्टी बांधकर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया।

संघ के अध्यक्ष विकास तिवारी एवं महासचिव अरुण मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2023 में तात्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा समस्त विभागों मे कार्यरत संविदा कर्मियों के वेतन मे 27 % की वेतन वृद्धि की गई थी किन्तु आज पर्यंत तक स्वामी आत्मानंद विद्यालयों मे कार्यरत शिक्षकों के वेतन मे कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई। जबकि शिक्षा विभाग में कार्यरत अन्य संविदाकर्मियों के वेतन में 27% की वृद्धि की गई है।

इस हेतु अनेकों बार शासन प्रशासन के समक्ष ज्ञापन सौंप अपनी मांग से अवगत कराया गया किन्तु कोई निर्णय नहीं लिया गया। अतः विवश होकर सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा शनिवार को कार्यस्थल पर विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर कार्य किया गया एवं शासन से वेतन वृद्धि की मांग की गई जिसका समर्थन अन्य संघों द्वारा भी किया गया।

Tags:    

Similar News