Chhattisgarh Teacher Postings Scam: जांजगीर में 50 शिक्षकों की पोस्टिंग का खेला करने वाले लिपिक को DPI ने थमाई नोटिस, पढ़िए क्या लिखा है...

Update: 2023-08-10 15:49 GMT

Chhattisgarh Teacher Postings Scam रायपुर। शिक्षक पोस्टिंग घोटाले में जांजगीर जिले के सहायक ग्रेड 2 ताराचंद पांडे को नोटिस जारी हुआ है। डीपीआई सुनील जैन के आदेश पर अपर संचालक लोक शिक्षण संचालनालय ने जांजगीर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्थापना शाखा में पदस्थ सहायक ग्रेड–2 ताराचंद पांडेय के खिलाफ 50 शिक्षकों के पोस्टिंग आदेश में संशोधन करने पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

जांजगीर जिले में सहायक शिक्षक एलबी से प्राथमिक शाला पदोन्नति पदस्थापना के पश्चात स्थान संशोधन किए जाने के विरुद्ध शिकायत को अपनी जांच प्रतिवेदन में संयुक्त संचालक द्वारा प्रमाणित पाते हुए अभिमत दिया गया था कि पदोन्नति पश्चात 50 सहायक शिक्षकों एलबी की पदस्थापना में अनियमित तरीके से संशोधन किया गया है। इसमें से कुल 16 शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में लाया गया है। ऐसे ही स्कूलों में भी पदस्थापना दे दी गई है जिनमें फिलहाल पद रिक्त नहीं हैं अपितु भविष्य में दो-तीन माह बाद रिटायरमेंट के चलते रिक्त होने वाले हैं। शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत की गई है कि स्थापना शाखा के लिपिक के द्वारा खुले आम दुकान खोलकर पैसे की मांग की जाती है और जिला शिक्षा अधिकारी भी उनके विरुद्ध कार्रवाई करेंगे ही नहीं। लिपिक को 3 दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं अन्यथा एक पक्षीय कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है।



 


Tags:    

Similar News