CG Teacher News: शिक्षक सस्पेंड: लापरवाही बरतने पर शिक्षक को किया गया निलंबित, अनुशासनहीनता का मामला

CG Teacher News: निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने और बिना अवकाश स्वीकृत करवाए अनुपस्थित रहने पर डीईओ ने सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

Update: 2025-11-23 11:44 GMT

CG Teacher News: बलरामपुर। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। सहायक शिक्षक की ड्यूटी एसआईआर में लगाई गई थी पर वे बिना किसी सूचना और अवकाश स्वीकृत करवाए कार्य से अनुपस्थित थे। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने एसडीएम के प्रस्ताव पर निलंबन की कार्यवाही की है।

एसडीएम बलरामपुर के द्वारा सहायक शिक्षक अशोक यादव को निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होने के नाते मतदान केंद्र क्रमांक 237 फतेहपुर में एसआईआर का कार्य सौंपा गया था। पर सहायक शिक्षक अशोक यादव ने कार्यों में रुचि नहीं ली और लापरवाही बरती।

बिना सूचना और अवकाश स्वीकृत करवाए सहायक शिक्षक अनुपस्थित रहे। निर्वाचन कार्य में सहयोग नहीं करने और महत्वपूर्ण ड्यूटी को छोड़ अनुपस्थित रहने पर एसडीएम के द्वारा प्रतिवेदन भेजने पर सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News