CG Teacher News: इन शिक्षकों के लिए लापतागंज बना स्कूल, तीन साल से हैं नदारद

शिक्षा विभाग के लिए तीन शिक्षक व दो चपरासी पहले बनकर रह गए हैं। वहीं इन शिक्षकों व चपरासी के लिए स्कूल लापतागंज से कम नहीं है। तीन साल से तीन शिक्षकों और दो कर्मचारियों की शिक्षा विभाग को पता ही नहीं है कि आखिर वे हैं कहां। ना तो नौकरी में आ रहे हैं और ना ही विभाग के पास इसकी कोई सूचना है। शिक्षा विभाग तीन साल से नदारद सभी पांच लोगों को नोटिस जारी कर अनुपस्थिति का कारण पूछा है। जाहिर सी बात है आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Update: 2024-12-17 06:59 GMT

shikshak news

CG Teacher News: बिलासपुर। काम के प्रति लापरवाही का नमूना कहें या फिर बेपरवाही की हद। बिलासपुर जिले की अलग-अलग स्कूल में पदस्थ तीन शिक्षक और दो कर्मचारी बीते तीन साल से नदारद हैं। ना तो विभाग के पास सूचना है और ना ही स्कूल के हेड मास्टर व साथी शिक्षकों को ही। यही कारण है कि शिक्षा विभाग ने तीनों शिक्षकों व दो कर्मचारियों को नोटिस जारी कर काम से अनुपस्थिति के संबंध में कारण पूछा है।

स्कूल शिक्षा विभाग ने यशवंत साहू सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला डंडासागर, मदन लाल श्यामले सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला कुमारीआजति, राकेश मिश्रा सहायक शिक्षक एलबी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बेलसरा, अमन मिरी भृत्य शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लावर एवं शशिकांत यादव भृत्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सीस को नोटिस जारी कर बिना सूचना लंबे समय से सेवा से अनुपस्थित रहने के संबंध में जानकारी मांगी है।

0 विभाग ने जवाब के लिए दिया अंतिम अवसर

स्कूल विभाग ने जारी नोटिस में यह भी स्पष्ट किया है कि तीन साल से बिना अवकाश व बिना सूचना के स्कूल से नदारद रहने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों को जारी नोटिस में जवाब पेश करने अंतिम अवसर देने की चेतावनी भी दी है। यह भी कहा है कि अंतिम अवसर दिए जाने के बाद भी तय समय सीमा में जवाब पेश ना करने पर नियमानुसर सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी। विभाग के कड़े रूख से माना जा रहा है कि तीनों शिक्षक व दोनों कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटकने लगा है।

Tags:    

Similar News