CG Teacher News: छत्तीसगढ़ शिक्षक मोर्चा की मांग हो फेडरेशन में शामिल, इन मांगों के बिना शिक्षक हड़ताल में नहीं होंगे शामिल

CG Teacher News: शिक्षकों की वेतन विसंगति, पूर्ण पेंशन, क्रमोन्नति व टेट के मांग बिना शिक्षक हड़ताल में नहीं शामिल होंगे...

Update: 2025-11-08 15:43 GMT

CG Teacher News: रायपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे, नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कमल वर्मा प्रांतीय संयोजक ने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के ग्यारह सूत्रीय मांग पत्र में शिक्षक एलबी संवर्ग के मांगो को शामिल करने का पत्र सौंपते हुए शिक्षकों की मांग को शामिल करने कहा है।

कमल वर्मा के आमंत्रण पर दीपावली मिलन समारोह में छत्तीसगढ़ शिक्षक मोर्चा की ओर से प्रतिनिधि के रूप में योगेश सिंह ठाकुर, जितेंद्र मिश्रा व सुखनंदन साहू जी शामिल हुए तथा उन्हें छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा 11 सूत्रीय मांग के अलावा शिक्षक एल बी संवर्ग के मांगो को शामिल करने पत्र सौपकर इसे भी शामिल करने का आग्रह किया।

छत्तीसगढ़ शिक्षक मोर्चा द्वारा दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा 11 सूत्रीय मांग पत्र तैयार किया गया है, जिसमें शिक्षक एल बी संवर्ग के केवल एक मांग को शामिल किया गया है। प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए संपूर्ण सेवा लाभ दिया जाए।

फेडरेशन द्वारा वेतन विसंगतियों को दूर करने पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाए का मांग किया गया इसमें सहायक शिक्षक एल बी संवर्ग के वेतन विसंगति का मांग शामिल नहीं है क्योंकि सहायक शिक्षक एल बी संवर्ग के वेतन विसंगति के लिए पिंगुआ कमेटी बना ही नहीं है।

फेडरेशन द्वारा चार स्तरीय समयमान का मांग किया गया है, जिससे शिक्षक एल बी संवर्ग का कोई वास्ता नहीं है।

फेडरेशन की प्रत्येक हड़ताल को शिक्षक एल बी संवर्ग के साथी देय तिथि से मंहगाई भत्ता व एरियर्स राशि मांग के कारण संघ से ऊपर उठ कर समर्थन देते आए है, परन्तु शिक्षक एल बी संवर्ग के साथी अपने ही समस्याओं से पीड़ित है, इसलिए हम चाहते है कि हमारे निम्नांकित मांगो को भी अपने 11 सूत्रीय मांग में शामिल करने की कृपा करे ताकि हम भी अपने संघ के साथियों के साथ फेडरेशन के हड़ताल आह्वान में शामिल हो सके।

निम्नांकित मांगो को शामिल करने का आग्रह है 

1. सहायक शिक्षक एल बी संवर्ग के वेतन विसंगति को दूर किया जाये।

2. केंद्र सरकार के समान 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जाये।

3. एल बी संवर्ग को सोना साहू के तर्ज पर क्रमोन्नति / समयमान वेतनमान देने का जनरल आर्डर किया जाये।

4. टीईटी की अनिवार्यता समाप्त करने राज्य शासन द्वारा आवश्यक पहल किया जाये।



 


Tags:    

Similar News