CG School Holiday News: शीत लहर और ठंड को देखते हुए दो और जिलों में 10 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी घोषित
CG School Holiday News: शीत लहर और ठंड को देखते हुए सरगुजा संभाग के अंबिकापुर और बलरामपुर– रामानुजगंज जिले के बाद अब सूरजपुर और कोरिया जिले में भी 10 जनवरी तक के लिए पहले से पांचवी तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। हालांकि यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए होगा शिक्षक स्कूल में उपस्थित रहेंगे।
CG School Holiday News: अंबिकापुर। ठंड का प्रभाव पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है। वही सरगुजा संभाग में कपकंपाती ठंड से लोग बेहाल हैं। यहां तापमान 4 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं ठंड और शीतलहर के चलते छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रभाव के चलते अंबिकापुर और बलरामपुर– रामानुजगंज जिले के अलावा अब कोरिया और सूरजपुर जिले में भी पहले से पांचवी तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। अब 10 जनवरी 2026 तक पहले से पांचवी के विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद रहेंगे। जिसके चलते बच्चों को राहत मिलेगी। वही सभी शैक्षणिक एवं अन्य स्टाफ निर्धारित समय अवधि तक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ को ठंड से बचाव एवं सावधानी की सलाह भी दी गई है। यह आदेश सरकारी के साथ ही प्राइवेट और अनुदान प्राप्त स्कूलों के लिए भी लागू होगा।