CG NEWS-उत्तरपुस्तिकाओ की अदला बदली: मामले में प्राचार्य को जारी किया गया आरोप पत्र, पढ़ें आदेश
Shiksha Vibhag
रायपुर। उत्तरपुस्तिकाओ की अदला बदली के मामले में प्राचार्य को आरोप पत्र जारी किया गया है। आरके मनहर बलौदाबाजार जिले के कसडोल ब्लॉक के मिनीमाता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में केंद्राध्यक्ष थे। केंद्र में ओपन स्कूल की हाई व हायर सेकेंडरी क्लास की परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमे उत्तरपुस्तिकाओ की अदला बदली के मामले में 22 फरवरी 2019 को निलंबित व 19 सितंबर 2019 को बहाल किया गया था। अब केंद्राध्यक्ष रहे आरके मनहर को आरोप पत्र स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव पुलक भट्टाचार्य ने जारी किया है। देखें आदेश:-