CG News-स्थानांतरित संगठन ने CM-DPI को लिखा पत्र, प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता बहाल, हाई स्कूल सेटप सुधार करने की मांग की

Update: 2023-01-03 16:22 GMT
CG News-स्थानांतरित संगठन ने CM-DPI को लिखा पत्र, प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता बहाल, हाई स्कूल सेटप सुधार करने की मांग की
  • whatsapp icon

रायपुर। हाई स्कूल विषय सेटप -विज्ञान 9वीं 10वीं में भौतिक रसायन व्याख्याता की-नियुक्ति के लिए सेटप में आंशिक संसोधन करने व स्थानांतरित का वरिष्ठता बहाल कर प्रथम तिथि से गणना करने की मांग की है।

राज्य सरकार को सीघ्र ही सेटप आंशिक सुधार कर आदेश जारी कर भौतिक,रसायन,बायो तीनो की नियुक्ति व पदोन्नति के लिए सामाजिक विज्ञान में -पाठ्यक्रम भूगोल/इतिहास/राजनीति/अर्थशास्त्र की नियुक्ति व पदोन्नति की तरह हाई स्कूल विषय विज्ञान - में भी भौतिक, रसायन ,बायो समूह तीनो की नियुक्ति व पदोन्नति करे क्योंकि सी.आईं.एस.सी.ई.के अनुसार विज्ञान -भौतिक रसायन बायो का समग्र विषय है पाठ्यक्रम में तीनों का समानुपातिक महत्व है।

स्थानांतरित संगठन प्रांत अध्यक्ष छ ग व्याख्याता एल बी व समस्त संगठन व संभाग उपाध्यक्ष छ ग शिक्षक लालबहादुर साहू ने बताया की हाई स्कूल विषय -विज्ञान/गणित(9वी 10वी) में -सिर्फ बायो और सिर्फ गणित और हायर सेके विषय (11वी 12वी )बायो/गणित में भी क्रमशः सिर्फ बायो व गणित वालो को नियुक्ति व पदोन्नति का दोहरा लाभ शासन दे रहे है,अध्यापन लाभ(हाई स्कूल में नियुक्त होने पर 9वी 10वी का सिर्फ 2 ही कालखंड ) व हाई स्कूल से हायर व हायर से हाई स्कूल स्थानांतरण लाभ मिलता है जबकि भौतिक/रसायन वालो को सिर्फ हायर सेकेंडरी में (कॉमर्स वाले सिर्फ 11वी 12वी का अध्यापन कार्य करते है )कामर्स विषय की तरह नियुक्ति देते है हाई स्कूल विषय-विज्ञान /गणित (9वी 10वी )में नही जबकि कई संस्थाओं मे प्राचार्य/जिला शिक्षा अधिकारीयो द्वारा इन विषयों का अध्यापन कराते है जो संवैधानिक नियम की दृष्टि से ही सही नही है /न्यायसंगत नही है अध्यापन वाले विषय में भी नियुक्ति प्रदान करे। इससे भौतिक रसायन वालो को हाई स्कूल में अध्यापन लाभ(हाई स्कूल में सिर्फ 2 ही कालखंड), नजदीक के हाई स्कूल में नियुक्ति ,पदोन्नति व मैंचुअल स्थानांतरण जैसे कई समस्याएं स्वतः दूर होगी ।

दूसरा पहलू यह भी है कि हाई स्कूल विषय -विज्ञान में सिर्फ बायो वालो को नियुक्ति लाभ देते है गणित का पद रिक्त रहने पर गणित अध्यापन करने की क्षमता ही नहीं होती है जिससे छात्रों का अहित होता है । भौतिक/रसायन वाले दोनों विषय विज्ञान/गणित अध्यापन करने की क्षमता होती है उन्हें ही हाई स्कूल विषय- विज्ञान/गणित में नियुक्ति नही करते है ।

अतः विज्ञान में भौतिक ,रसायन और बायो व्याख्याता का छात्र हित में तुरंत नियुक्ति हेतु पहल करते हुवे आदेश जारी करने की कार्यवाही करेंगे ।

प्रमुखता से प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता हेतु पूरे छ ग के 27 जिले से लगभग 27000 स्थानांतरित का जो 1998 , 2005 व 2008 वाले है वरिष्ठता की गणना स्थानांतरण तिथि से कर रहे है 15 या 20 वर्ष वाले 8 या 9 वर्ष वाले से कनिष्ठ हो रहे है ऐसे नियम से 1998 व 2005 वाले बिना पदोन्नति के रिटायर हो जाएंगे जबकि शासन की मंशा थी कि 1998 व 2005 वाले ओल्ड को पदोन्नति मिले ,जो विपरीत हो रहे है अतः सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुवे अनुभवी व वरिष्ठ शिक्षक प/एल बी का पंचायत विभाग के सेवा का प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता सेवा शर्त नियम -1961 ,12 2(ख) व GAD नियम के अनुसार प्रावधान करने स्थानांतरण से वरिष्ठता विसंगति निराकरण करने तत्काल कार्यवाही करने की मांग की गयी है क्योंकि इसमें राज्य सरकार को वित्तीय भार भी नही आएगा ।

मांग करने वालो में प्रांतीय संचालक लालबहादुर साहू , भुवनेश्वर प्रताप व महिला प्रांतीय संचालक शशि सिंह प्रांतीय संयोजक  सरोज यादव व वी.एन.मंगेशकर , लावण्यता वर्मा , रजनीगंधा, सरिता त्रिपाठी, रामचंद्र साहू, सोभा तिवारी ,तारामतिवैद्य, सरिता शर्मा , खेन दीवान , रचना वर्मा , निरंजन साहू , शंकर वर्मा ,कृष्णा बिहारी , विणा देवांगन, टेकराम जनार्दन,डी सी घोसले , लक्मन सोरी, पारणा पटेल ,देवेंद्र वर्मा ,मीना भदौरिया भुनेश्वरी रानी ,दीपमाला, अलेक्स कुजूर , रवि कुमार , अरविंद साहू ,कुसुमलता साहू ,परमानंद पटेल , सोमप्रकाश निषाद ,चिंता राम साहू,कमल देवांगन ,कमल साहू ,मनोज चंद्राकर ,अनिल गुप्ता ,सुष्मिता मुखर्जी ,ब्रजेश कुमार,संजीव कौशिक ,विक्रम देवांगन,अनिल साहू, उपेन्द्र ठाकुर ,सुमन तिवारी, सुनील साहू,राकेश निषाद, महादेव साहू, गजानंद सर्मा , रवि ठाकुर, जी के ध्रुव ,परमानंद पटेल, भुवनलाल जैन , ओमप्रकाश साहू इत्यादि है।


Tags:    

Similar News