CG News: बालक आश्रम में पदस्थ शिक्षक ने की आत्महत्या, कुछ महीने पहले ही हुई थी सगाई...
CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बालक आश्रम में पदस्थ शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शिक्षक ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसका पता अभी नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
CG News: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक शिक्षक ने खुदकुशी कर ली। मृत टीचर बालक आश्रम में पदस्थ था। शव के पास से पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक शिक्षक का नाम सन्नू राम उसेंडी 28 वर्ष था और नारायणपुर का रहने वाला था। हालाँकि शिक्षक ने खुदकुशी क्यों की इसका पता अभी नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना बीजापुर के उसूर ब्लाॅक स्थित बालक आश्रम कोरसागुड़ा की है। मृतक शिक्षक सन्नू राम उसेंडी की कुछ महीने पहले ही सगाई हुई थी। जल्द ही शादी भी होने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही शिक्षक ने आत्महत्या कर लिया। बताया जा रहा है कि खुदकुशी से पहले शिक्षक ने फोन पर किसी से बातचीत की थी। हालांकि वो कौन है और क्या कुछ बातचीत हुई इसका पता पुलिस लगा रही है।
वहीं, घटना स्थल से सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पायेगा। इधर शिक्षक की मौत की खबर के बाद मौके पर परिजन पहुंचे हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस घटना के संबंध में आश्रम के लोगों से और परिजनों से पूछताछ कर रही है।