CG Headmaster Suspended: शराबी प्रधानपाठक सस्पेंडः नशे में स्कूल की महिला कर्मियों से अभद्र व्यवहार करने वाले प्रधानपाठक पर गिरी निलंबन की गाज
CG Headmaster Suspended: छत्तीसगढ़ में शराबी प्रधानपाठक को निलंबित कर दिया गया है।
CG News
CG Headmaster Suspended: धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शराब पीकर स्कूल आने वाले शराबी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। शराबी शिक्षक पर नशे में महिला कर्मियों से अभद्र व्यवहार का भी आरोपी लगा था। जांच के बाद प्रधानपाठक भोजराम कंवर को निलंबित कर दिया गया है।
दरअसल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मगरलोड के पत्र 4.08.2025 के द्वारा प्रेषित प्रस्ताव अनुसार भोजराम कँवर, शासकीय प्राथमिक शाला कमारिनमुड़ा विकासखंड-मगरलोड के खिलाफ सरपंच ग्राम पंचायत परसाबुड़ा अध्यक्ष शाला विकास समिति व ग्रामवासियों के द्वारा शिकायत पेश किया गया था, जिसमे कहा गया था कि भोजराम कँवर आदतन शराबी होने के साथ शराब के नशे में शाला आने पदस्थ महिला कर्मियों के साथ व्यवहार ठीक नहीं रखते हैं।
सम्बन्धी शिकायत के आधार पर शराबी प्रधानपाठक के स्थानान्तरण का मांग की गई थी। पूर्व में भी उक्त शिक्षक के इसी प्रकार कार्यशैली के कारण स्थानान्तरण किया गया था। उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम (i,ii,iii) के प्रतिकूल पाया गया।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी मगरलोड से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर भोजराम कँवर प्रधानपाठक को सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
भोजराम प्रधानपाठक का निलंबन मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, नगरी नियत किया गया है एवं निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।