CG Education News: CG बदल गया रिजल्‍ट का मापदंड: कालेज स्टूडेंट्स को पास होने के लिए अब चाहिए इतने नंबर..

CG Education News: राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अब उच्च शिक्षा में जोर दिखाई देने लगा है। अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी में यूजी के प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स के लिए एनईपी को लागू कर दिया है। यूजी प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स को सेमेस्टर एक्जाम में न्यूनतम 40 फीसदी नंबर लाने होंगे। एनईपी लागू होने से पहले न्यूनतम नंबर 33 फीसदी लाना जरुरी था। अब इसमें सात फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है।

Update: 2024-11-19 07:04 GMT

CG Education News: बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी में एनईपी को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है। प्रथम चरण में की शुरुआत मौजूदा शैक्षणिक सत्र से कर दी गई है। दूसरा चरण अगले और तीसरे व अंतिम चरण वर्ष 2026-27 में पूरा कर लिया जाएगा। मतलब ये कि तीन साल के दौरान यूनिवर्सिटी में पूरी तरह एनईपी प्रभावी हो जाएगा। तीन साल बाद शिक्षा के स्तर में आफ और आनलानइ दोनों तरह के बदलाव दिखाई देंगे। दोनों ही प्लेटफार्म में एनईपी प्रभावी नजर आएगा। विभिन्न फैकल्टी की आनलाइन क्लास संचालित होंगी। यह प्रदेश स्तर पर चलाया जाएगा। सिंगल फैकल्टी कालेजों को अपग्रेड कर मल्टी फैकल्टी में तब्दील किया जाएगा। इसके पीछे पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के सामने फैकल्टी को लेकर आप्शन रहे और स्टूडेंट्स मनपसंद विषय की पढ़ाई कर सके।

 एग्जाम पैटर्न और पासिंग मार्क्स में बदलाव

अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी में एग्जाम के साथ ही पासिंग मार्क्स पैटर्न में बड़ा बदलाव कर दिया है। यूजी मसलन बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीएससी होम साइंस की सेमेस्टर परीक्षा में अब स्टूडेंट्स को पास होने के लिए 40 फीसदी नंबर लाने होंगे। पहले 33 फीसदी नंबर की बाध्यता थी। यूजी लेबल पर एनईपी को लागू कर दिया गया है। कालेज स्तर पर इंटरनल असेसमेंट भी होगा। यह परीक्षा कालेज अपने स्तर पर लेंगे। नंबरों का निर्धारण कुछ ऐसा किया गया है। इंटरनशल असेसमेंट के 30 और वार्षिक परीक्षा के 70 फीसदी अंक रहेंगे। वार्षिक और इंटरनल असेसमेंट को जोड़कर पास होने के लिए स्टूडेंट्स को 40 फीसदी नंबर हर हाल में लाने ही होंगे।

 ऐसे करना होगा सबजेक्ट सिलेक्शन

एनईपी के तहत यूजी के स्टूडेंट्स को एक वोकेशनल और एक इलेक्टिव सबजेक्ट का सिलेक्शन करना होगा। असाइनमेंट भी पूरा करना होगा। मसलन इंटरनल असेसमेंट, असाइनमेंट और एनुअल एग्जाम मिलाकर पास होना होगा। इंटरनल असेसमेंट एग्जाम दिलाना अनिवार्य किया गया है।

Tags:    

Similar News