Bilaspur News: संयुक्त संचालक शिक्षा ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित शिक्षक को नोटिस...
Bilaspur News: संयुक्त संचालक शिक्षा ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षक को नोटिस जारी किया गया। अन्य स्कूलों में भी अनियमितता पर फटकार लगाई गई।
Bilaspur News बिलासपुर। संयुक्त संचालक शिक्षा आर.पी. आदित्य और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आई. पी. सोनवानी ने मस्तूरी ब्लॉक के विभिन्न सरकारी स्कूलों का शुक्रवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर शिक्षकों को फटकार मिली, वहीं कुछ स्कूलों में सुधार के लिए अधिकारियों ने सुझाव भी दिए।
निरीक्षण के दौरान सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय कौड़िया का दौरा किया गया। यहां पर शिक्षक सागर सिंह राठौर बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए, जिन्हें स्पष्टीकरण देने हेतु नोटिस जारी किया गया। इसके अलावा, सहायक शिक्षक रत्नेश साहू और आशीष कौशिक को डेली डायरी का संधारण ठीक से न करने पर चेतावनी दी गई और उन्हें नियमित रूप से डायरी संधारण करने के निर्देश दिए गए।
शासकीय हाईस्कूल कौड़िया का निरीक्षण करते हुए प्राचार्य रजनीश अरोरा को अपनी टीम के साथ स्कूल संचालन में पूरी तरह से सक्रिय पाया गया। अधिकारियों ने स्कूल की स्वच्छता, सजावट और अनुशासन की सराहना की। इस स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता और व्यवस्थापन को लेकर अधिकारियों ने संतोष जताया।
वहीं, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दर्राभाठा में स्वच्छता की स्थिति ठीक नहीं पाई गई, जिसके लिए प्राचार्य को सुधारने के निर्देश दिए गए। व्यायाता सीमा सेन को भी डेली डायरी का संधारण सही से न करने पर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया।
परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए दिए टिप्स
संयुक्त संचालक आर. पी. आदित्य ने शिक्षकों से बच्चों के अधिकतम अंक प्राप्त करने के उपायों पर चर्चा की। इसके साथ ही कक्षा के भीतर बच्चों से बात करते हुए उन्होंने परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने के तरीके बताए और अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए सुझाव दिए। प्राथमिक विद्यालय मटियारी और शासकीय हाई स्कूल मटियारी में भी त्रुटियों को सुधारने के निर्देश दिए गए। यह स्पष्ट किया कि शिक्षकों को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए स्कूलों में सुधार लाने की आवश्यकता है।