Bastar News : गरीब बच्चे बनेंगे डॉक्टर-इंजीनियर, जिला प्रशासन की "ज्ञानगुड़ी" दे रही सपनों को उड़ान

Bastar News : यहां से अब तक लगभग 300 बच्चे अलग-अलग परीक्षाओं में पास होकर अच्छे कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे हैं.

Update: 2025-09-02 11:49 GMT

Bastar Gyan Gudi coaching institute : बस्तर के अबूझमाड़ इलाके में जहाँ एक और लाल आतंक का चहूँओर साया है, वहीँ यहाँ प्रशासन लाल सलाम को चीरते हुए शिक्षा का भी अलख जगाये हुए हैं. अब यहाँ के भी बच्चे बाकि जगहों के बच्चों की तरह डॉक्टर, इंजीनियर और अधिकारी बनने का सपना लिए गांव से शहर आ रहे हैं और इनके सपनों को पंख बस्तर में जिला प्रशासन द्वारा संचालित ज्ञानगुड़ी उड़ान दे रही है। पैसे की कमी उनके कॅरिअर में बढ़ा नहीं बन पा रही है. 


बस्तर में जिला प्रशासन द्वारा ज्ञानगुड़ी कोचिंग संस्था चलाई जा रही है, जहां बच्चे फ्री में कोचिंग लेकर मेडिकल समेत अन्य परीक्षाओं में सफलता हासिल कर रहे हैं. यहां से अब तक लगभग 300 बच्चे अलग-अलग परीक्षाओं में पास होकर अच्छे कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे हैं. इस वर्ष इस संस्था से तीन बच्चों को MBBS में कॉलेज मिल चुका है, वहीं इस कोचिंग संस्था से नीट 2025 में 67 बच्चों ने क्वालीफाई किया.

ज्ञानगुड़ी की शिक्षण व्यवस्था से पिछले एक वर्ष में 275 से अधिक छात्रों ने मेडिकल, नर्सिंग, एग्रीकल्चर और अन्य परीक्षाओं में परचम लहराया है। फॉर्मेसी परीक्षा में ज्ञानगुड़ी के पांच छात्रों ने टॉप 100 में जगह बनाई, जबकि छात्र भुवनेश्वर ने वेटरनरी में राज्य में 5वीं और कृषि में 11वीं रैंक हासिल की है।


ज्ञानगुड़ी प्रभारी एलेक्सजेंडर चेरियन ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा संचालित यह कोचिंग सेंटर पूरी तरह मुफ्त है और सरकारी शिक्षकों द्वारा संचालित होता है, जो बच्चों के भविष्य को गढऩे में दिन-रात जुटे हैं।


Tags:    

Similar News