Balrampur Teacher News: व्याख्याता निलंबित: सहकर्मियों से विवाद करने वाले व्याख्याता को संभागायुक्त ने किया निलंबित
Balrampur Teacher News: सहकर्मियों से लगातार विवाद करने वाले व्याख्याता को कलेक्टर की अनुशंसा पर संभागायुक्त ने निलंबित किया है।
Balrampur बलरामपुर। सहकर्मियों से विवाद करने वाले व्याख्याता को निलंबित कर दिया गया है। संभागायुक्त सरगुजा नरेंद्र कुमार दुग्गा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। लगातार शिकायत मिलने पर इस संबंध में एसडीएम से जांच करवाई गई। जांच प्रतिवेदन के आधार पर संभागायुक्त ने आदेश जारी किया है।
राजेन्द्र कुमार देवांगन, व्याख्याता शाउमावि बसंतपुर विकासखंड बलरामपुर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के खिलाफ शिकायतें मिली थी। उन्हें विद्यालय में सहकर्मियों से विवाद और अनुशासनहीन व्यवहार के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। जांच और कलेक्टर की अनुशंसा पर यह कार्रवाई की गई है।
अनुविभागीय अधिकारी की रिपोर्ट में पाया गया कि देवांगन का लगातार सहकर्मियों से विवाद और उनके अनुशासनहीन आचरण के कारण विद्यालय में शैक्षिक गतिविधियां प्रभावित हो रही थीं। एसडीएम की जांच रिपोर्ट के आधार पर व्याख्याता को निलंबित करने का प्रस्ताव कलेक्टर ने भेजा था।
कमिश्नर कार्यालय ने इसे छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन मानते हुए उन्हें निलंबित किया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा और मुख्यालय अंबिकापुर में होगा।