अच्छी खबर: Netflix का प्लान हुआ सस्ता, Subscribe कर तुरंत... जानें क्या प्लान में खास...

Update: 2022-06-28 05:00 GMT
अच्छी खबर: Netflix का प्लान हुआ सस्ता, Subscribe कर तुरंत... जानें क्या प्लान में खास...
  • whatsapp icon

नईदिल्ली I  एंटरटेनमेंट के लिए OTT Platform बेस्ट हैं। यही वजह है कि Netflix, Prime Video अब हर मोबाइल में मिलते हैं। अगर आप भी Netflix का Subscription लेने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि Netflix Subscription Plan कम करने जा रहा है और अब आपको इसके लिए काफी कम फीस देनी होगी। आइये आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों किया जा रहा है

दरअसल, Netflix की इस घोषणा के बाद साफ हो गया है कि भले ही सब्सक्रिप्शन फीस कम होगी, लेकिन इसमें वीडियो देखते समय बार-बार ऐड आएंगे। टेड ने बताया कि उनकी कंपनी का ये फैसला यूजर्स के इंटरेस्ट को देखते हुए लिया गया है। यूजर्स कम होने का असर कंपनी के रेवेन्यू पर भी पड़ा है। इसी वजह से कंपनी ने 300 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इस प्लान से आधी से भी कम हो सकती है। साथ ही इस प्लान को Netflix इस साल लॉन्च कर सकता है। अभी तक ऐसा कोई प्लान नहीं था, जिसमें ऐड आते हों। पहली बार Netflix ने ऐसा कोई प्लान लाने का फैसला किया है। साथ ही एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Netflix एक ऐसा फीचर पर भी काम कर रहा है जिससे आप अपनी Netflix का ID, Password शेयर नहीं कर पाएंगे।

Tags:    

Similar News