भैरव बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं का आना हुआ शुरू…. कोरोना गाइडलाइन का पालन कर भक्त कर रहे हैं दर्शन

Update: 2020-10-18 07:28 GMT
भैरव बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं का आना हुआ शुरू…. कोरोना गाइडलाइन का पालन कर भक्त कर रहे हैं दर्शन
  • whatsapp icon

बिलासपुर 18 अक्टूबर 2020। रतनपुर में कोरोना काल के चलते मां महामाया मंदिर के कपाट इस बार नवरात्र पर्व पर दर्शनार्थियों के लिए बंद हैं, लेकिन भैरव बाबा मंदिर में कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए दर्शन के पाट खुले हुए हैं। बताते चलें कि यहां आने वाले दर्शनार्थी नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाकर मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं। मंदिर परिसर में सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भक्त भैरव बाबा मंदिर में दर्शन कर रहे हैं।

गौरतलब है कि पिछले चैत्र नवरात्र में कोरोना महामारी के चलते मंदिर का पट बंद था जिस कारण से भक्तों का मनोकामना ज्योति कलश चैत नवरात्रि में प्रज्वलित नहीं किया गया। और इस बार शारदीय नवरात्र पर पिछले नवरात्रि का ज्योति कलश मिलाकर एक साथ प्रज्ज्वलित किया गया है। इसके साथ ही भैरव बाबा के भक्त उनके मंदिर पहुंचकर दर्शन कर रहे हैं। आप भी कोरोना काल में नियमों का पालन करते हुए मंदिर में दर्शन कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News