छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की फरवरी 2020 तक का लंबित वेतन भुगतान करने की मांग…डीपीआई ने शिक्षा अधिकारियो को दिए निर्देश…

Update: 2020-03-27 11:45 GMT

 

 

जनवरी में संविलियन हुए व आबंटन नही होने पर 3, 4 से नही मिला है वेतन

रायपुर 27 मार्च 2020 छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने जितेंद्र शुक्ला संचालक, लोक शिक्षण संचालानालय छत्तीसगढ़, रायपुर से पंचायत व नगरीय निकाय के शिक्षक संवर्ग का फरवरी 2020 तक का लंबित वेतन भुगतान करने की मांग की है

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजीद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने संचालक महोदय से मांग करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण छत्तीसगढ़ में 21 दिन का लॉकडाउन है, 1 जनवरी 2020 को संविलियन हुए हजारो शिक्षको को अब तक वेतन नही मिला है, साथ ही 8 वर्ष से कम अवधि वाले शिक्षको को कई जनपद पंचायत व नगरीय निकाय द्वारा आबंटन का अभाव बताकर वेतन भुगतान नही किया गया है।

टीचर्स एसोसिएशन द्वारा महासमुंद जिला, रायपुर जिला, बिलासपुर जिला, कांकेर जिला, अभनपुर, मगरलोड, सारंगढ, गरियाबंद, डभरा, जैजैपुर सहित अन्य अनेक स्थानों पर वेतन भुगतान नही होने की जानकारी से अधिकारियों को अवगत कराया गया है।

वतर्मान में मार्च माह जारी है, अतः 1 जनवरी 2020 को संविलियन हो चुके शिक्षको को एवं 8 वर्ष से कम अवधि के पं/ननि के शिक्षको को उनके फरवरी 2020 तक का लम्बित वेतन भुगतान करने आबंटन व आवश्यक निर्देश जारी करने की मांग की गई है।

Similar News