ASI की मौत : साथी पुलिसकर्मी से देर शाम मंगवायी थी शराब….पीने के बाद सुबह हो गयी मौत… बेटी जाने वाली थी अमेरिका, मिला है 1 करोड़ का स्कॉलरशिप
इंदौर 10 अगस्त 2021। शराब का कहर इंदौर शहर में कुछ बढ़ता ही जा रहा है, अब उसके शिकार कई खास लोग भी हो रहे हैं। कल जहरीली शराब से एक ASI की भी मौत हो गयी। आशंका है कि वो भी शराब पीने के बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ी और फिर उनकी मौत हो गयी। ASI का नाम अजय सिंह कुशवाहा है।
कुछ लोगों ने एएसआई को अपने ही साथी पुलिसकर्मी से शराब खरीदी थी। रात में पीने के बाद सुबह उनकी मौत हो गयी। हालांकि पुलिस अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रह है।
जय सिंह इंदौर के हीरानगर थाने में पदस्थ थे। जानकारी के मुताबिक देर शाम वो पददेशीपुर स्थित देसी शराब दुकान से अपने साथी पुलिसकर्मी से शराब मंगवाते दिखे थे। दुखद बात ये है कि एएसआई की बेटी का अमेरिका के एक बड़े साफ्टवेयर कंपनी में सेलेक्शन हुआ है। वहीं अजय की बेटी दिशा को कंपनी की तरफ से 1 करोड़ रूपये का स्कालरशिप भी दिया गया है।
अमेरिकी फ्लाइट टिकट और वीजा सब के मामले को लेकर वो जल्द ही दिल्ली जाने वाले थे। 14 अगस्त को दिशा को अमेरिका के लिए फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन इससे पहले ही ये बड़ा हादसा हो गया।